पिथौरा/ग्राम लहरौद पार्लर में मारपीट और बंद करने की घटना, महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पिथौरा/महासमुंद: राजासेवैयाखुर्द निवासी सुनीता आहुजा ने थाना पिथौरा में आवेदन देकर बताया कि आज दिनांक 14.08.2025 को गैलोरी ब्यूटी पार्लर लहरौद में काम करते समय उनके साथ मारपीट और अश्लील गाली गलौच की गई।
सुनीता आहुजा ने बताया कि उनकी ग्राहक हरप्रीत कौर ने फुल बॉडी मसाज कराई, जिसका बिल 8 हजार रुपये का था। ग्राहक के पास तुरंत पैसा नहीं होने के कारण पति जसविंदर सिंग को पैसे लाने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह समय पर नहीं आए।

सुनीता आहुजा ने आगे बताया कि रात करीब 8:30 बजे जब वे हरप्रीत कौर के घर राजासेवैयाखुर्द गईं, तो जसविंदर सिंग ने उन्हें पकड़कर मारपीट की, अश्लील गाली गलौच की और उनके बाल खींचे। इसके साथ ही उन्होंने सुनीता, हरप्रीत कौर और उसके छोटे बेटे को कमरे में बंद कर दिया और बाहर से ताले लगा दिए। इस दौरान सुनीता के दाहिने कंधे और कमर में चोटें आईं।

स्थानीय लोगों और हरप्रीत कौर ने भी घटना को देखा और सुना। सुनीता आहुजा ने इस घटना के संबंध में पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामले को धारा 127(2), 296, 115(2)-BNS के अंतर्गत दर्ज कर विवेचना में लिया है।