बसना/स्वतंत्रता दिवस पर फुलझर ब्लड फाउंडेशन द्वारा बसना में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन
बसना /भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर फुलझर ब्लड फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ की ओर से बसना सक्षम ब्लड बैंक में एक भव्य और प्रेरणादायी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए, उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज सेवा और मानव कल्याण की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना था। संरक्षकों के मार्गदर्शन में सफल आयोजन फाउंडेशन के संरक्षक श्री प्रवीण साहू और श्री लोकनाथ पटेल के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से यह आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उनकी नेतृत्व क्षमता और दूरदृष्टि ने युवाओं एवं समाजसेवियों को इस पुनीत कार्य से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष तरुण बारीक, उपाध्यक्ष खीरसागर पटेल और सचिव शुभम साहू सहित संपूर्ण टीम मौजूद रही। विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह रहा कि सचिव श्री शुभम साहू का जन्मदिन भी इसी दिन था, जिसे ब्लड बैंक परिसर में सभी रक्तदाताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मनाया गया। जन्मदिन को रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से जोड़ना स्वयं में ही एक अनूठा और प्रेरणादायी उदाहरण रहा।
20 रक्तदाताओं का अमूल्य योगदान शिविर में कुल 20 उत्साही रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इनमें प्रमुख रूप से— खीरसागर पटेल, दुर्गेश नायक, सूरज प्रधान, खीरसागर डड़सेना, जगेश्वर राज, सुभाष जगत, महेत्तर सिदार, दिनेश कुमार यादव, भूषण नायक, देवेश प्रधान, हेमंत पटेल, गितेश नायक, सोनसाय खूंटे, किशन चौहान, सिंधु यादव, विकास पटेल, पूनम जैन, धर्मेंद्र बारिक, महेश नायक और रितेश पटेल शामिल रहे।
इनका रक्त आने वाले दिनों में उन मरीजों तक पहुँचेगा, जिनके लिए समय पर रक्त मिलना जीवन और मृत्यु के बीच की सबसे बड़ी कड़ी साबित होगा। यह कार्य न केवल मानवीय कर्तव्य का पालन है बल्कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं के जागरण का भी संदेश देता है।
विशेष सहयोगियों की भूमिका रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक संचालक श्री प्रवीण साहू और उनकी टीम — देवराज प्रधान, पात्रो जी एवं अन्य कर्मचारियों का अमूल्य योगदान रहा। उनके समर्पण और कुशल प्रबंधन ने रक्तदान प्रक्रिया को पूरी तरह सहज और व्यवस्थित बनाया।
इसी तरह फाउंडेशन से जुड़े श्री सुनील साहू , श्री चुम्मन मांझी और श्री अजय जगत ने भी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य
शिविर की सफलता में फुलझर फाउंडेशन के कई सक्रिय सदस्यों ने भी अपना सहयोग दिया।
इनमें— उमेश प्रधान, दुर्गेश नायक, सूरज प्रधान, प्रियरंजन दास, चुम्मन मांझी, ब्रजेश पटेल, शेषाचार्य जी महाराज , धनुर्जय साव, सेतराम साहू, राजकुमार अग्रवाल, तरुण चौहान, अनुरोध चौहान, लक्ष्मण निषाद, अजय राणा, तेजकुमार ठाकुर और जितेश साहू प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इनकी निस्वार्थ सेवा भावना ने न केवल रक्तदान शिविर को सफल बनाया बल्कि स्थानीय युवाओं में रक्तदान की महत्ता के प्रति जागरूकता भी फैलाई।
यह रक्तदान शिविर इस बात का प्रतीक है कि स्वतंत्रता का उत्सव केवल झंडारोहण और परेड तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने में भी है।
फुलझर ब्लड फाउंडेशन का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी मिसाल है। यह आयोजन संदेश देता है कि “रक्तदान ही महादान है, और यही सच्ची देशभक्ति है।”



