सरायपाली सड़क हादसा : बिलाईगढ़ के डोंगरीपाली निवासी छबिशंकर सागर की मौत, अर्तुंडा निवासी बाइक चालक पर अपराध दर्ज
सरायपाली/बिलाईगढ़/रायगढ़। सरायपाली–बसना मेन रोड (थाना सिंघौड़ा, जिला महासमुंद) पर हुए सड़क हादसे में सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के ग्राम डोंगरीपाली निवासी 40 वर्षीय छबिशंकर सागर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, 6 जून 2025 को दोपहर 1:30 बजे छबिशंकर सागर अपनी मोटरसाइकिल (CG 06 GQ 2333) से जा रहे थे। तभी महासमुंद जिले के ग्राम अर्तुंडा निवासी युवक अपनी तेज रफ्तार बजाज पल्सर 125 (CG 04 PU 4722) से पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से छबिशंकर की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकरा गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें पहले रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल और बाद में रायगढ़ के श्रीबालाजी मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक महीने इलाज के बाद 7 जुलाई 2025 की सुबह 8:19 बजे उनकी मौत हो गई।

थाना सिंघौड़ा पुलिस ने गवाहों के बयान और जांच के आधार पर आरोपी अर्तुंडा निवासी बाइक चालक के खिलाफ धारा 106(1) भारतीय न्याय संहिता एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।