बसना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई : अवैध शराब पिलाने और सार्वजनिक स्थान पर सेवन करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार
महासमुन्द। थाना बसना व चौकी भंवरपुर पुलिस ने 03 व 04 सितम्बर 2025 को लगातार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबार व सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन पर बड़ी कार्यवाही की। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कुल आठ आरोपियों को पकड़ा। इनमें दो आरोपी अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पकड़े गए जबकि छह आरोपी सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते गिरफ्तार किए गए। सभी मामलों में आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया।
—
सिंघनपुर में ठेला पर शराब पिलाते पकड़ा गया आरोपी
दिनांक 04 सितम्बर 2025 को थाना बसना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिंघनपुर में एक व्यक्ति अपने ठेला में लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिला रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शराब पीने वाले लोग पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। वहीं ठेला संचालक राजेश भोई पिता भगवानो भोई, उम्र 38 वर्ष, निवासी मोहका, थाना बसना को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से वैध कागजात व परमिट मांगे गए लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने मौके से 02 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशी एवं 02 नग डिस्पोजल गिलास जब्त किए। आरोपी के विरुद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
—
वार्ड नं. 02 बसना में महिला पिलाती थी शराब
उसी दिन एक अन्य मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम वार्ड नं. 02 बसना पहुंची, जहां एक महिला अपने घर के सामने लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिला रही थी। पुलिस ने दबिश दी तो शराब पीने वाले लोग मौके से भाग गए।
पकड़ी गई महिला का नाम बिन्दु गहरे पति स्व. कबीरदास गहरे, उम्र 40 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 02 बसना बताया गया। आरोपिया से जब वैध कागजात मांगे गए तो वह कोई लाइसेंस नहीं दिखा सकी। मौके से 02 नग देशी शराब की खाली शीशी एवं 02 डिस्पोजल गिलास बरामद किए गए। आरोपिया पर भी धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
—
सीटी ग्राउंड बसना में युवक शराब पीते पकड़ा गया
दिनांक 03 सितम्बर 2025 को थाना बसना पुलिस टाउन/देहात पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि सीटी ग्राउंड बसना में एक युवक सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान नरेश कुमार जगत पिता बिहारीलाल जगत, उम्र 24 वर्ष, निवासी बड़े टेमरी, थाना बसना के रूप में हुई। आरोपी को ब्रेथएनालाइजर मशीन से जांचने पर शराब सेवन की पुष्टि हुई। उसके विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
—
खटखटी ओवर ब्रिज के नीचे दो युवक शराब पीते गिरफ्तार
इसी दिन पुलिस ने खटखटी ओवर ब्रिज, बसना के नीचे दबिश दी, जहां दो युवक सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन कर रहे थे।
1. अनीत कुमार कण्ड्रा पिता अमर सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 15 बसना
2. गोपाल सोनी पिता सुपेन सोनी, उम्र 37 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 15 बसना
दोनों आरोपियों को मौके पर ही ब्रेथएनालाइजर से जांचा गया, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई। इनके खिलाफ भी धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया।
—
भंवरपुर में गढ़ मैदान पानी टंकी के पास दो युवक पकड़े गए
दिनांक 03 सितम्बर 2025 को पुलिस चौकी भंवरपुर की गश्ती टीम को सूचना मिली कि गढ़ मैदान पानी टंकी के पास, भंवरपुर में दो युवक सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दोनों को पकड़ लिया।
नारद सिदार पिता सहनु सिदार, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम धुमाभांटा, चौकी भंवरपुर
परसराम चौहान पिता हरिशचन्द्र चौहान, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम धुमाभांटा, चौकी भंवरपुर
दोनों के खिलाफ धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
—
पुलिस की कार्रवाई का सारांश
कुल आरोपी गिरफ्तार: 08
कहाँ से गिरफ्तार हुए:
ग्राम सिंघनपुर (1 आरोपी)
वार्ड नं. 02 बसना (1 आरोपिया)
सीटी ग्राउंड बसना (1 आरोपी)
खटखटी ओवर ब्रिज बसना (2 आरोपी)
गढ़ मैदान पानी टंकी, भंवरपुर (2 आरोपी)
अपराध का प्रकार:
02 आरोपी अवैध रूप से शराब पिलाते पकड़े गए।
06 आरोपी सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते पकड़े गए।
कानूनी कार्रवाई: सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(सी) एवं 36(च) के तहत अपराध कायम किया गया। चूंकि अपराध जमानतीय था, इसलिए सक्षम जमानतदार पेश करने पर सभी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
—
पुलिस की अपील
थाना बसना व चौकी भंवरपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अवैध शराब बिक्री और सेवन जैसी गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियाँ समाज में अपराध और दुर्घटनाओं को बढ़ावा देती हैं, इसलिए इन पर सख्ती से रोक लगाने के लिए पुलिस सतत् अभियान चलाती रहेगी।



