बसना: लोहड़ीपुर में गणेश जागरण की चर्चा के दौरान विवाद, किसान के सिर पर जानलेवा हमला – आरोपी पर मामला दर्ज
महासमुंद/बसना।
थाना बसना अंतर्गत चौकी भंवरपुर क्षेत्र के ग्राम लोहड़ीपुर में गुरुवार की शाम एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपी ने दुकान के पास मारपीट करते हुए गाली-गलौज और धमकी दी। घटना में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम लोहड़ीपुर निवासी गोरेलाल मानिकपुरी पिता कार्तिकराम मानिकपुरी (उम्र 54 वर्ष) 4 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे गांव के धोबालाल पटेल की दुकान पर गणेश प्रतिमा जागरण के संबंध में चर्चा के लिए पहुंचे थे।
इसी दौरान गांव का ही लव कुमार सिदार पिता उजल सिंह सिदार वहां पहुंचा और गोरेलाल से विवाद करने लगा। आरोप है कि उसने कहा – “गोरेलाल गांव का सब कुछ है, उसकी ही बात सब मानते हैं” और इसके बाद उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में आरोपी ने किसी वस्तु से गोरेलाल के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे खून बहने लगा और पीड़ित वहीं गिर पड़ा।
गवाहों ने छुड़ाया
शोर-शराबा सुनकर पास ही नीम चौक पर बैठे ग्रामीण भजमन दीवान, राजु दास मानिकपुरी और संतोष गधेल मौके पर पहुंचे और किसी तरह पीड़ित को आरोपी से छुड़ाया। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल किसान को थाने ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
चौकी भंवरपुर से अपराध क्रमांक 0/2025 को थाना बसना भेजा गया, जहां पर असल नंबरी अपराध दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोपी लव कुमार सिदार के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
घायल की हालत
पीड़ित गोरेलाल मानिकपुरी को सिर में गंभीर चोट आई है और खून बहने की वजह से उसे तत्काल प्राथमिक उपचार कराया गया। वर्तमान में उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।



