बसना : कल 7 को में लगेगा नाक-कान-गला रोग परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर अग्रवाल नर्सिंग होम मे
महासमुंद। अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना द्वारा आमजनों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार, 7 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। शिविर में मरीजों को नाक, कान और गले से संबंधित बीमारियों की जांच, परामर्श और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सतीश राठी (MS, ENT) उपस्थित रहेंगे। डॉ. राठी नाक-कान-गला रोगों के अनुभवी सर्जन हैं, जो परामर्श के साथ ही आवश्यकतानुसार ऑपरेशन भी करेंगे। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को एक ही स्थान पर आधुनिक उपचार और जांच की सुविधा उपलब्ध कराना इस शिविर का उद्देश्य है।

शिविर में कान के संक्रमण, पर्दे में छेद, कान की जन्मजात व बाहरी बीमारियाँ, मुँह और गले के कैंसर की पहचान व उपचार, नाक की एलर्जी, सांस लेने में समस्या, टॉन्सिल, एडेनॉइड, चक्कर आना, थायरॉइड की समस्या, आवाज और श्वसन नली से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इसके अलावा नाक से खून आना, नाक की हड्डी टेढ़ापन, पुराने बिगड़े ऑपरेशन का समाधान, तथा सुनने की जांच व हियरिंग एड मशीन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि शिविर में आने वाले सभी मरीजों की जांच आधुनिक उपकरणों से की जाएगी। साथ ही ऑडियोमेट्री और बीटा टेस्ट की सुविधा भी दी जाएगी। शिविर में परामर्श के बाद यदि किसी मरीज को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी तो अस्पताल में विशेषज्ञ टीम द्वारा सुरक्षित रूप से ऑपरेशन किया जाएगा।
अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करता रहा है। प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं।