खेत की मेड़ पर नीम का पेड़ उखाड़ने से विवाद, बाप-बेटे ने किसान से की मारपीट
महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव में खेत की मेड़ पर उगे नीम के पेड़ को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।
पीड़ित किसान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे वह अपने खेत में बोर चालू करने गया था। उसी समय गांव के गगन भोई और उसके पिता विराट भोई अपने खेत में मौजूद थे। किसान ने उनसे पूछा कि मेरे खेत की मेड़ पर लगे नीम के पेड़ क्यों उखाड़ दिए, तो दोनों नाराज हो गए और गाली-गलौच करने लगे।

आरोप है कि विवाद बढ़ने पर विराट भोई ने किसान का हाथ पकड़ लिया और उसका बेटा गगन भोई बांस के डंडे से मारपीट करने लगा। मारपीट से किसान के दाहिने हाथ, बाएं पैर और सिर में चोट आई है।

घटना के बाद पीड़ित ने पास के खेत वाले रामचरण राय को बताया और फिर उसका बेटा मोटरसाइकिल से घर ले गया। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS एवं 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।