महासमुंद/सांकरा ग्राम ठाकुरदिया खुर्द के तालाब विवाद में मारपीट, कुल्हाड़ी से हमला – पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
महासमुंद/सांकरा। ग्राम माटीदरहा निवासी युवक पर ग्राम ठाकुरदिया खुर्द में देर रात तालाब विवाद को लेकर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है।
पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार, उसका चाचा अनंत राम निषाद ग्राम ठाकुरदिया खुर्द के दमांत तालाब का मछली पालन का ठेका लिए हुए है। दिनांक 16 सितम्बर 2025 को पितर कार्यक्रम में शामिल होने वह अपने चाचा के घर गया था। रात करीब 11:30 बजे वह अपने चाचा के साथ ठेका लिए गए तालाब में जाल डालकर मछली पकड़ने देखने पहुंचा था।

इसी दौरान गांव के शिवा जोशी, अंजोर जोशी और राहुल जोशी वहां पहुंचे और उसे गाली-गलौज कर धमकाने लगे। आरोप है कि अंजोर व राहुल ने उसे पकड़ लिया और शिवा जोशी ने अपने हाथ में रखी कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाई। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।

घटना को पीड़ित के चाचा अनंत राम निषाद और भाई राजेश निषाद ने देखा और बीच-बचाव किया। मारपीट और जानलेवा हमले की रिपोर्ट थाना सांकरा में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले में धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS एवं 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।