पिथौरा शहीद भगत सिंह मैदान से युवक गिरफ्तार, धारदार गुप्ती सहित पकड़ा गया
पिथौरा। थाना पिथौरा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर शुक्रवार 18 सितंबर 2025 को कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध धारदार गुप्तीनुमा चाकू सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कमलेश चौहान पिता रामधारी चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कौहाकुडा थाना पिथौरा जिला महासमुंद के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना पिथौरा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सिकंदर भोई को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि शहीद भगत सिंह खेल मैदान पिथौरा में एक युवक अवैध रूप से धारदार चाकू रखे हुए है। सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ आरक्षक क्रमांक 907 एवं 733 को लेकर गवाह राहुल निषाद और राजकुमार उपाध्याय को धारा 179 बीएनएसएस के तहत नोटिस तामिल कर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम कमलेश चौहान बताया।

तलाशी लेने पर उसके कमर के पीछे से एक स्टील का गुप्तीनुमा धारदार चाकू म्यान सहित बरामद हुआ। गवाहों की उपस्थिति में पुलिस ने पंचनामा तैयार कर जब्ती की कार्रवाई की। आरोपी को धारा 94 बीएनएसएस के तहत वैध कागजात प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया, लेकिन वह किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं दे सका।

बरामद हथियार का विवरण इस प्रकार है— गुप्ती की कुल लंबाई 13.4 इंच, फल की लंबाई 7.5 इंच, चौड़ाई 0.8 इंच तथा लोहे का म्यान लंबाई 10.2 इंच व गोलाई 3.5 इंच। पुलिस ने आरोपी से हथियार जब्त कर कब्जे में ले लिया।
आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर मौके पर ही उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना उसके पिता रामधारी चौहान को दी गई। आरोपी के खिलाफ थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 0/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर आगे की विवेचना में लिया गया है।