पिथौरा पुलिस ने रामपुर में अवैध शराब परोसते युवक को पकड़ा
महासमुंद। थाना पिथौरा पुलिस ने अवैध शराब परोसने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर के सामने शराब पीने-पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा था।
जानकारी के अनुसार, थाना पिथौरा में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक दिनांक 19 सितंबर 2025 को आरक्षक क्रमांक 278 के साथ ग्राम भ्रमण एवं अपराध विवेचना पर रवाना हुए थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रामपुर निवासी चक्रधर भोई अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब पिलाने का कार्य कर रहा है।

सूचना की तस्दीक हेतु गवाह तिलकराम बढई एवं कार्तिकराम यादव को धारा 179 बीएनएसएस के नोटिस देकर साथ लिया गया और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी चक्रधर भोई पिता देवान भोई उम्र 32 वर्ष, निवासी रामपुर, थाना पिथौरा को मौके से पकड़ लिया। वहीं शराब पी रहे अन्य लोग पुलिस को देखकर मौके से भाग निकले।

आरोपी से शराब परोसने के वैध कागजात पेश करने हेतु धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया गया, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के कब्जे से एक 180 एमएल की शीशी में 80 एमएल देशी प्लेन शराब, दो नग खाली शीशी, तीन नग डिस्पोजल गिलास एवं दो नग पोपट मिक्चर कुल कीमत लगभग 50 रुपये जब्त किए गए।
आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 36(सी) के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।