महासमुंद/पिथौरा ग्राम भिथीडीह के टावर से बैटरी चोरी, थाना में मामला दर्ज
महासमुंद/पिथौरा। ग्राम सेवैयाकला निवासी व ATC कंपनी में तकनीशियन के रूप में कार्यरत युवक ने थाना पिथौरा में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
आवेदक के अनुसार, दिनांक 02 सितम्बर 2025 की रात्रि लगभग 09:58 बजे ग्राम भिथीडीह में स्थित शोभाराम सिन्हा के खेत में लगे मोबाईल टावर (ग्लोबल ID 523073) से अज्ञात चोरों ने 24 नग बैटरियां चोरी कर लीं। इन बैटरियों की अनुमानित कीमत करीब 45,000 रुपये बताई गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही आवेदक ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर साइट का निरीक्षण किया तथा शिकायत को दर्ज किया। इस संबंध में 112 कम्प्लेन नंबर CG2025********** दर्ज हुआ है।
आवेदन की जांच पर पुलिस ने अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जांच जारी है।