बसना : मानसिक रोगों के प्रति बढ़ती जागरूकता: 25 सितम्बर को अग्रवाल नर्सिंग होम में विशेषज्ञ डॉ. बी. त्रिवेदी देंगे उपचार और परामर्श
महासमुंद। आधुनिक जीवनशैली, भागदौड़ और तनावपूर्ण वातावरण के कारण मानसिक रोगों की समस्या तेजी से बढ़ रही है। पहले जहाँ लोग मानसिक बीमारियों को लेकर खुलकर बात करने से कतराते थे, वहीं अब समाज में इस विषय पर जागरूकता बढ़ रही है। चिंता, तनाव, अवसाद, अनिद्रा, नशे की लत, चिड़चिड़ापन और अनावश्यक डर जैसी समस्याएं अब आम हो चुकी हैं। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशियलिटी सेंटर ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए विशेष परामर्श शिविर का आयोजन किया है।
यह शिविर गुरुवार, 25 सितम्बर 2025 को शाम 6 बजे से रात 7 बजे तक आयोजित होगा। इसमें प्रसिद्ध मानसिक एवं यौन रोग विशेषज्ञ डॉ. बी. त्रिवेदी (एम.बी.बी.एस., डी.एन.बी.) मरीजों को उपचार और मार्गदर्शन देंगे।
—
मानसिक रोगों के प्रमुख लक्षणवि शेषज्ञों के अनुसार मानसिक बीमारियों की पहचान कई बार मुश्किल हो जाती है क्योंकि इनके लक्षण शारीरिक नहीं, बल्कि व्यवहार और सोच में दिखाई देते हैं।घबराहट, बेचैनी और एक ही विचार बार-बार मन में आना।तनाव, फोबिया, चिड़चिड़ापन और अत्यधिक क्रोध।किसी कार्य में मन न लगना, अनिद्रा, आलस्य, आत्मविश्वास की कमी।अकेले में बड़बड़ाना, अनावश्यक डर महसूस होना।याददाश्त की समस्या, बार-बार चीज़ें भूलना।नशे की लत जैसे शराब, गांजा, तंबाकू, सिगरेट, मादक पदार्थों का सेवन।यौन संबंधी विकार, थकान, शारीरिक कमजोरी, व्यवहार में बदलाव आदि।यदि समय रहते इन समस्याओं का इलाज न किया जाए तो यह गंभीर मानसिक विकारों का रूप ले सकती हैं।
—
समाज में मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतीतेजी से बदलती जीवनशैली ने लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया है। आजकल बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस समस्या से जूझ रहे हैं। पढ़ाई का दबाव, बेरोजगारी, कार्यस्थल का तनाव, पारिवारिक कलह और नशे की प्रवृत्ति मानसिक रोगों को जन्म दे रहे हैं। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इन बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
कई बार लोग शर्म या सामाजिक दबाव के कारण अपनी समस्या छिपाते हैं और इलाज नहीं करवाते। यही वजह है कि अवसाद या अन्य विकार गंभीर स्तर तक पहुँच जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि मानसिक रोग भी अन्य बीमारियों की तरह सामान्य हैं और इनका इलाज पूरी तरह संभव है।
—
शिविर की विशेषता
अग्रवाल नर्सिंग होम द्वारा आयोजित इस शिविर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि मरीजों को विशेषज्ञ से व्यक्तिगत रूप से मिलने और परामर्श लेने का अवसर मिलेगा।
डॉ. बी. त्रिवेदी मरीजों की जांच कर सही उपचार और दवाइयों की जानकारी देंगे।
मानसिक व यौन रोगों से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करेंगे।
मरीजों को स्वस्थ जीवनशैली और सकारात्मक सोच अपनाने के लिए मार्गदर्शन देंगे।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस शिविर के लिए अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है। इससे मरीजों को समय पर सुविधा मिल सकेगी और उन्हें अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।
—
अस्पताल प्रबंधन का संदेश
अग्रवाल नर्सिंग होम के प्रबंधन ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में जागरूकता फैलाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। शारीरिक बीमारियों की तरह ही मानसिक रोगों का भी समय पर इलाज बेहद ज़रूरी है।
प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति में उपरोक्त लक्षण दिखाई दें तो उसे नज़रअंदाज़ न करें और तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लें। समय रहते उपचार मिलने पर मरीज पूरी तरह सामान्य जीवन जी सकता है।
—
पंजीयन और संपर्क विवरण
इस विशेष शिविर में परामर्श के लिए मरीजों को पूर्व पंजीयन कराना होगा।
📞 संपर्क नंबर: 77708-68473, 84618-11000