महासमुंद/पिथौरा सिंघुपाली चौक NH-53 पर सड़क हादसा, युवक की मौत
महासमुंद। पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंघुपाली चौक एनएच-53 रोड पर तेज रफ्तार स्कूटी की टक्कर से कुर्रूभाठा निवासी 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शेखर खडिया पिता पीला बाबू खडिया, उम्र 26 वर्ष, निवासी कुर्रूभाठा थाना पटेवा जिला महासमुंद है। घटना 19 सितंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे हुई, जब शेखर अपने प्लेटिना मोटरसाइकिल (CG 06 HE 0855) से ससुराल खपराखोल जा रहा था। इसी दौरान हीरो डेस्टनी प्राइम स्कूटी (CG 06 HB 9057) के चालक ने पीछे से ठोकर मार दी। टक्कर से शेखर खडिया गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे 112 डायल टीम की मदद से सीएचसी पिथौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई राजकुमार खडिया (प्रार्थी) ने थाना पिथौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान गवाह उत्तर कुमार खडिया, निखिल खडिया व पुरुषोत्तम साहू ने भी घटना की पुष्टि की।
पुलिस ने मामले में मर्ग क्रमांक 55/2025 धारा 194 B.N.S.S. पंजीबद्ध कर जांच की। जांच उपरांत यह पाया गया कि स्कूटी चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ। इस पर आरोपी स्कूटी चालक के खिलाफ धारा 106(1) B.N.S. के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। घटना की जानकारी एसडीएम पिथौरा को भेजी गई है।