CG पिथौरा। चार अलग-अलग FIR ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा , शराब जब्ती व गिरफ्तारी तथा दो घरेलू/सामुदायिक मारपीट की घटनाएँ शामिल है
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में युवक रंगे हाथ पकड़ा गया
पिथौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिथौरा निवासी नमन गोयल (28) को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाते रंगे हाथ पकड़ा। थाना पिथौरा की टाउन पेट्रोलिंग टीम ने 28/09/2025 को मुखबिर-त्रिफल सूचना के आधार पर ओमप्रकाश वासुदेव व डिगेश नायक को गवाह बनाकर नमन गोयल को घेराबंदी कर हिरासत में लिया। उसके कब्जे से दो मोबाइल (Vivo 1935 व Vivo Y51A — IMEI क्रमांक रिपोर्ट में अंकित), मोबाइल में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने, व्हाट्सएप/फोनपे व ब्राउज़र पर लेन-देनों के साक्ष्य तथा सट्टे की नगदी ₹1,200 सहित कुल मालमत्ता की कीमत लगभग ₹16,200 जब्त की गई। आरोपी से आकाश अग्रवाल (सरायपाली) व राजा सलूजा (बागबाहरा) के माध्यम से आईडी उपयोग और लेन-देनों का संबंध भी प्राप्त हुआ है। प्रकरण में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 व 112(2) के अंतर्गत कार्रवाई की गई तथा जब्ती पश्चात आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है। जांच जारी है।
ठाकुरदिया खुर्द में हाथ भट्ठी-निर्मित महुआ शराब जब्त, एक गिरफ्तार
29/09/2025 को थाना पिथौरा की टीम को मुखबिर सूचना पर ठाकुरदिया नाला के पास गंगाधर सिन्हा (34) के कब्जे से लगभग 4 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित देशी महुआ शराब बरामद हुई। मौके पर आरोपित की मोटरसाइकिल (Hero Honda Splendor Pro, CG06PA0232) व 5 ली-जरीकेन में ~4 लीटर महुआ शराब जप्त की गई; कुल सामग्री की क्रय-आक्य अनुमानित कीमत लगभग ₹20,800 आंकी गई। प्रधान आरक्षक व हमराह स्टाफ ने गवाह राकेश सिकिया व केशव राम साहू को धारा 179 बीएनएसएस नोटिस देकर पंचनामा सहित जब्ती की कार्यवाही की। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)A के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध हुआ; गिरफ्तारी के बाद मामला जमानतीय होने पर सक्षम जमानत पर रिहा किया गया — पर विवेचना जारी है। रिपोर्ट दर्ज करने वाले अधिकारी के रूप में प्र0आर0 408 नीलम मिश्रा का उल्लेख है।
पिथौरा में घरेलू हिंसा — आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने पति व सास पर हमला होने की शिकायत दर्ज कराई
वार्ड नं.12, रानीसागर पारा, पिथौरा निवासी, बतायी गई महिला (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, MA तक शिक्षा) ने कहा है कि 28/09/2025 की सुबह लगभग 07:00 बजे उसके पति यदुराज मानिकपुरी व सास भगवती मानिकपुरी ने उसे घर से निकालने को लेकर झगड़ा-टकराव किया। आरोप है कि दोनों ने मां-बहन की गालियाँ देते हुए लाठी-डंडे और हाथ-मुक्का से हमला किया; महिला को सिर पर गंभीर चोटें आईं, खून भी बहा। महिला ने बताया कि पति चाकू लेकर आया था जिसे उसने रोकने की कोशिश की, इस दौरान दाहिने हाथ में भी चोट लगी। आसपास के लोगों ने घटना देखी। पीड़िता ने पुलिस के समक्ष रिपोर्ट कर कार्रवाई की मांग की है; प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच प्रगति पर है।
पड़ोसियों पर भी रविवार सुबह हमले की शिकायत
वार्ड नं.13, बागडपारा की एक महिला (रोजगार मजदूरी, प्राथमिक शिक्षा) ने भी 28/09/2025 की सुबह की घटना बताते हुए शिकायत दी कि मानिकपुरी परिवार के कुछ लोग (नीरज मानिकपुरी, माखन मानिकपुरी व एक अन्य साथी) घर आकर गाली-ग्लौज करते हुए डंडे से हमला करने की नीयत से उन पर गिर पड़े। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और गृहमहिला व उसकी मां को बचाते समय मारपीट हुई। स्थानीय लोगों ने बीच में आकर स्थिति को देखा; पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई और कार्रवाई की माँग की है।