बागबाहरा के कोमाखान मे भालूओ ने 3 ग्रामीणों पर किया हमला…वन विभाग घायलों को करा रही ईलाज..भालूओ से दूर रहने की जा रही अपील…।
संवाददाता मोनेन्द्र कुमार व्यवहार की रिपोर्ट :-महासमुंद जिले मे कोमाखान क्षेत्र के ग्राम बिडोरा में भालूओ के एक दल ने 3 लोगो पर आज सुबह अचानक हमला कर दिया जिससे पुरे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया..भालूओ के हमले से 3 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं..ग्रामीणों को सर, हाथ और कमर के निचे गंभीर चोटे आयी है…बताया जा रहा है भालू 4 की संख्या मे थे जिसमे 2 शावक भालू भी शामिल है…बता दे की सुबह करीब 7 बजे दान बाई ठाकुर (60) और सावित्री ठाकुर (40 ) जब तालाब किनारे कचरा फेंकने गई थीं, तभी भालू ने उन पर हमला कर दिया..हमले में उनके सिर और कमर पर गंभीर चोटें आई हैं…वहीं, छबिलाल साहू (55) पिता फगवा राम साहू जब अपने खेत बाइक से जा रहे थे, तभी भालू ने उन पर भी हमला कर दिया..भालू के वार से उनके कमर के निचे का हिस्सा बुरी तरह से नोचा लिया गया है…तीनो घायलों को तत्काल बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।
जिसके बाद तीनो घायलों महासमुंद मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया है जहाँ इनका ईलाज जारी है.. मामले पर बागबाहरा वन परिक्षेत्र के अधिकारी लोकनाथ ध्रुव ने बताया की घायलों को उपचार हेतु तात्कालिक सहायता राशि 500-500 रूपये दिए गए है बाद ज़ब पुरे ईलाज का बिल आएगा उसका भुगतान वन विभाग के द्वारा किया जायेगा..वही ग्रामीणों को भालूओ से दूर रहने व रात के समय जंगल नहीं जाने की अपील बार बार की जा रही है..।