CG : सरायपाली में 107 पंचायतों के सरपंचों ने क्यों किया जोरदार प्रदर्शन समाधान नहीं होने पर सामूहिक रूप से पद त्यागने पर.. ……………
सरायपाली, महासमुंद
जनपद पंचायत सरायपाली क्षेत्र की 107 ग्राम पंचायतों में पेयजल, भवन मरम्मत, सड़कों तथा अन्य विकास कार्यों के ठप होने से नाराज़ सरपंचों ने बुधवार को जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
सरपंचों का आरोप है कि विकासखंड के ग्राम पंचायतों में लंबे समय से विकास कार्यों के लिए आवश्यक राशि जारी नहीं की जा रही है। जिससे पेयजल योजनाएँ, भवन मरम्मत, नालियों का निर्माण, सड़कों की मरम्मत जैसे बुनियादी कार्य अधूरे पड़े हैं। ग्रामीणों को रोजमर्रा की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सरपंच संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि जनपद पंचायत स्तर पर कई बार मांग पत्र देने और बैठकों में मुद्दा उठाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कई पंचायतों में गर्मी के दौरान पेयजल संकट गहराता जा रहा है, परंतु हैंडपंप मरम्मत व टैंकर की व्यवस्था के लिए भी फंड जारी नहीं हुआ।
सरपंचों ने आरोप लगाया कि जनपद अधिकारियों की लापरवाही और उच्च स्तर से स्वीकृति न मिलने के कारण गांवों में योजनाएँ अधर में लटकी हुई हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही राशि जारी नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
सरपंचों की प्रमुख मांगें:
1. 107 ग्राम पंचायतों के लंबित विकास कार्यों हेतु निधि की तत्काल मंजूरी।
2. पेयजल योजनाओं की मरम्मत व रखरखाव के लिए अलग फंड जारी किया जाए।
3. पंचायत भवनों की मरम्मत और रखरखाव कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं।
4. राशन कार्ड, पेंशन योजना व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के पोर्टल शीघ्र सुचारू रूप से चलाए जाएं।
सरपंचों ने बताया कि शासन द्वारा ऑनलाइन प्रक्रियाओं के माध्यम से योजनाओं को रोक दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को पेंशन, राशन कार्ड और अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मांग की कि पोर्टल संबंधी तकनीकी खामियों को जल्द दुरुस्त किया जाए ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ मिल सके।
विरोध प्रदर्शन के दौरान सरपंचों ने एक स्वर में कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से पद त्यागने पर भी विचार करेंगे।