सांकरा क्षेत्र में सड़क हादसे, अवैध शराब और हमले की 5 घटनाएं अलग अलग मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई-सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत,शराब पिलाने वाला वृद्ध गिरफ्तार,बैल तस्करी में तीन युवक सलाखों के पीछे,नाटक देखने गए बुजुर्ग पर हमला
1. सड़क हादसे में युवक की मौत, पिकअप चालक पर मामला दर्ज :थाना सांकरा पुलिस ने सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के मामले में पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अंजोर सिंह बरिहा (32 वर्ष) पिता अमर सिंह बरिहा, निवासी कंजिया थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार 10 सितंबर 2025 की रात मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 G 8077 से बसना की ओर से लौट रहा था।एनएच 53 पर जरहा पुलिया के आगे सामने से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक CG 11 BE 5534 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में गंभीर चोट आने से अंजोर सिंह की मौत हो गई।जांच में पिकअप चालक की गलती पाए जाने पर धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
2. अंग्रेजी शराब पिलाने वाला वृद्ध गिरफ्तार, मौके से खाली बोतलें जब्त :थाना सांकरा पुलिस ने अंग्रेजी शराब पिलाने के आरोप में एक वृद्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।प्रधान आरक्षक की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सांकरा में अंग्रेजी शराब दुकान के पास एक व्यक्ति शराब पिलाने की सुविधा दे रहा है।पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी रामसिंह (65 वर्ष) पिता समुंद राम, निवासी सांकरा को पकड़ा।मौके से 3 खाली शीशी, 4 डिस्पोजल गिलास, एवं 5 खाली पानी पाउच की झिल्ली जब्त की गई।आरोपी का कृत्य धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाते हुए मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा किया गया।
3. नाटक देखने गए मजदूर पर हमला, आरोपी फरार: ग्राम सांकरा में चल रहे नाटक के दौरान विवाद बढ़ने पर एक व्यक्ति पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया गया पीड़ित आलेख विशाल (62 वर्ष) निवासी सांकरा ने बताया कि वह रात में ग्रामीण बैंक के पास आयोजित डोण नाटक देखने गया था।इस दौरान छत्तरर यादव व उसके साथी नाच रहे थे। जब पीड़ित ने मना किया तो उन्होंने गाली-गलौच करते हुए ईंट से उसके माथे पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत जांच शुरू की है।
4. दो बैलों को वध के लिए ले जाते तीन युवक गिरफ्तार, मवेशी बरामद: थाना सांकरा पुलिस ने तीन युवकों को दो बैलों को अवैध रूप से वध के लिए ले जाते हुए पकड़ा है।मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम ग्राम बड़े टेमरी रोड नहर के पास जंगल में पहुंची, जहां तीन व्यक्ति बैलों को क्रूरता से हांकते हुए ले जा रहे थे।पकड़े गए आरोपियों में साहिल मालिया (20 वर्ष), सूरज शिकारी (25 वर्ष),मिथुन शिकारी (22 वर्ष) शामिल हैं।इनसे दो नग बैल, कीमत करीब 16 हजार रुपये जब्त किए गए।मामला छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
5. ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन महिलाएं घायल: सांकरा।एनएच 53 पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑल्टो कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार तीन महिलाएं घायल हो गईं।पीड़ित अशोक पटेल (51 वर्ष) निवासी ग्राम पिरदा ने बताया कि वह अपनी मां शकुंतला पटेल, बहन उषा पटेल और पत्नी चित्रकला पटेल के साथ कार क्रमांक CG04 HN 2083 में पिरदा लौट रहे थे।सांकरा के पास पहुंचे तो ट्रक क्रमांक MH 25 AJ 9394 ने तेज रफ्तार में उनकी कार को साइड से टक्कर मार दी।हादसे में उनकी मां के पैर और कान के पास व पत्नी के माथे पर चोट आई। सभी घायलों को आरोमा हेल्थ केयर हॉस्पिटल झलप में भर्ती कराया गया।पुलिस ने मामला धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत दर्ज कर लिया है।