महासमुंद/”भंवरपुर में गिरफ्तारी, सरायपाली में जब्ती — बेमचा में जागरूकता, खल्लारी में सुधार — एक दिन, चार कार्रवाई, चार संदेश!”
1️⃣ भंवरपुर में अवैध शराब जब्ती — आरोपी गिरफ्तार :मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई, आरोपी जमानत पर रिहा भंवरपुर,चौकी भंवरपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।प्रधान आरक्षक राजेश सोनी (आर.क्र. 597) ने बताया कि हमराह स्टाफ आर. 709, 429, 602 के साथ टाउन भंवरपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने बाड़ी में अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुआ है। सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आरोपी मेतराम उर्फ नेतू खुंटे पिता उत्तम खुंटे (उम्र 36 वर्ष, निवासी भंवरपुर) को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से पीले रंग की 5 लीटर की प्लास्टिक जरीकेन में भरी लगभग 1 लीटर (1000 एमएल) अवैध महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 200 रुपये बताई गई।आरोपी शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद धारा 34(A) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ उपरांत जमानती अपराध होने के कारण जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया।
2️⃣ सरायपाली पुलिस की कार्रवाई — स्कूटी में ले जा रहा था 48 पौवा देशी शराब : 63,840 रुपये का माल एवं वाहन जब्त, आरोपी गिरफ्तार सरायपाली पुलिस ने झिलमिला चौक के पास मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। प्रधान आरक्षक ने बताया कि हमराह आरक्षक 867, 157 और 53 के साथ जुर्म–जरायम पतासाजी के लिए निकले थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति होंडा एक्टिवा (क्रमांक CG06 GW 2861) में अवैध शराब लेकर सारंगढ़ रोड से सरायपाली की ओर आ रहा है।पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम खेमराज यादव पिता स्व. नारायण यादव (उम्र 23 वर्ष), निवासी जामपाली थाना बलौदा, जिला महासमुंद बताया।
तलाशी में स्कूटी से 48 पौवा (8640 एमएल) रोमियो देशी मदिरा प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹3,840 आँकी गई। शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी की कीमत ₹60,000 आंकी गई। पुलिस ने कुल ₹63,840 के जुमले माल को जब्त कर आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। यह अजमानतीय अपराध होने से आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
3️⃣ ग्राम बेमचा में उपभोक्ता जागरूकता शिविर संपन्न :ग्रामीणों को ई–हियरिंग, ई–फाइलिंग एवं उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी गई महासमुंद राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला उपभोक्ता आयोग महासमुंद द्वारा ग्राम बेमचा में उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में ग्रामीण उपभोक्ताओं को ई-जागृति पोर्टल, ई–फाइलिंग एवं ई–हियरिंग जैसी डिजिटल सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आयोग अध्यक्ष श्री गोपाल रंजन पाणिग्रही ने ऑनलाइन शिकायत पंजीयन एवं सुनवाई प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
सरपंच श्री देवेंद्र चंद्राकर ने उपभोक्ताओं को भ्रामक प्रचार से सावधान रहने की सलाह दी।। उत्तरआयोग सदस्य श्रीमती टी. दुर्गा ज्योति राव, श्री गिरीश श्रीवास्तव और डी.एम.ए. श्री युवराज साहू ने उपभोक्ता अधिकारों और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला–पुरुष, महिला स्वसहायता समूह, अधिवक्ता श्री गोपीनाथ जांगड़े, श्री सतीश मेनन और श्री योगेश सोनवानी उपस्थित रहे
4️⃣ खल्लारी जोन में जोन स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न :जाति प्रमाण पत्र एवं अपार आईडी निर्माण पर दिया गया विशेष जोर महासमुंद मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए निर्देशों के पालन में तथा कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में खल्लारी जोन में जोन स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा ने विद्यार्थियों की अपार आईडी एवं जाति प्रमाण पत्र निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह तक प्रत्येक विद्यालय में 100% विद्यार्थियों की अपार आईडी तैयार होना अनिवार्य है।बैठक में परीक्षा परिणाम सुधार, ड्रॉपआउट विद्यार्थियों की पुनः नामांकन प्रक्रिया, रिमेडियल क्लासेस, हरित विद्यालय अभियान एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.के. वर्मा ने कहा कि सभी संस्था प्रमुख समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों की पूर्ति करें ताकि विकासखण्ड बागबाहरा को जिले में आदर्श मॉडल ब्लॉक के रूप में स्थापित किया जा सके।बैठक में एपीसी श्रीमती संपा बोस, बीआरसी श्रीमती भूपेश्वरी साहू, प्राचार्य श्रीमती सविता चंद्राकर सहित सभी संकुल समन्वयक एवं शिक्षक उपस्थित थे।