सांकरा: सीमांकन के दौरान दो पक्ष भिड़े, नाप करने पहुंचे पटवारी को भी जड़ा थप्पड़
महासमुंद जिले के सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरीन डोंगरी में सीमांकन करने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो परिवार के बीच जमीन विवाद को लेकर विवाद था। इसको लेकर जांच कराने को लेकर राजस्व विभाग में शिकायत की थी। दरअसल दोनों परिवार के बीच पुस्तैनी जमीन को लेकर आपस में बंटवारा हुआ था। बाद में जमीन कम होने को लेकर शिकायत की थी।
मामले को लेकर शुक्रवार को पटवारी, आरआई जांच के लिए ग्राम पंचायत लोहरीन डोंगरी गांव पहुंची थी। टीम मौके पर जांच कर रही थी। इसी दौरान हेमंत पटेल और आरोपी धनुर्जय ,बसंत, सुरेश पटेल के बीच फिर से गाली गलौच कर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट में उतर आए।
जिस जगह विवाद हुआ। वहां मकान निर्माण का काम चल रहा था। हेमंत पटेल को धर्नुजय पटेल, बसंत, सुरेश पटेल ने जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में हेमंत पटेल गंभीर रुप से घायल हो गया। खून से लथपथ युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। विवाद के दौरान पटवारी पटवारी राजेन्द्र डोंगरे एक थप्पल जड़ दिया। मामले में सरकारी काम में बाधा डालने पर मामला भी दर्ज किया गया है।
पुलिस और प्रशासनिक टीम ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित पक्ष आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पटवारी संघ के पदाधिकारी भी थाना पहुंचे और पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े किए। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।