सरायपाली : रात के सन्नाटे में सड़क पर पड़ा था पूरा परिवार… और फिर पुलिस ने शुरू की असली कहानी की तलाश खुला क्राइम का राज. महासमुंद, 15 अक्टूबर 2025
थाना सिंघोड़ा पुलिस ने एक सड़क हादसे के बाद ऐसा खुलासा किया, जिसने पूरे क्षेत्र को चौंका दिया। खम्हारपाली RTO चेक पोस्ट के पास हुए एक एक्सीडेंट में घायल अवस्था में मिले एक पुरुष, महिला और बच्चे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
🚓 सूचना और रवाना हुई पुलिस टीम थाना सिंघोड़ा में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (सउनि) कौशल साहू ने बताया कि दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को थाना प्रभारी महोदय द्वारा सूचना दी गई कि खम्हारपाली RTO चेक पोस्ट के पास एक महिला, पुरुष एवं बच्चा बेहोश हालत में पड़े हैं। सूचना की तस्दीकी हेतु हमराह आरक्षक क्रमांक 799, 596, 04, 731, 934 के साथ हाईवे पेट्रोलिंग टीम को सूचित कर पुलिस शासकीय वाहन बोलेरो क्रमांक CG 03 A 1086 में घटनास्थल के लिए रवाना हुआ गया।
📍 घटनास्थल पर हालात पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया गया कि एक नीले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 N 0436) सड़क किनारे गिरी हुई थी। प्लास्टिक के स्टॉपर से टकराने के कारण एक्सीडेंट हुआ था। वहीं पास ही एक महिला और एक पुरुष बेहोश हालत में पड़े थे, जबकि उनके साथ एक बच्चा भी घायल अवस्था में था।
महिला के बाएं घुटने, पीठ पर चोट, पुरुष के सिर, दाहिने कान और हाथ में चोट, और बच्चे के हाथ में खरोंच आई थी। सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु आरक्षक 04 और 596 को हाईवे वाहन चालक यशवंत ठाकुर (आर. क्र. 830) के साथ सीएचसी सरायपाली भेजा गया।
🎒 मौके पर मिला संदिग्ध सामान
घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल के पास दो नग हल्के नीले रंग के पिट्ठू बैग पड़े हुए थे। संदेह होने पर जब बैगों की जांच की गई तो उनमें मादक पदार्थ जैसा गांजा पाया गया। तत्काल मौके पर गवाह अक्षय रात्रे और परसराम नवरंग को बुलाकर तलाशी और बरामदगी की कार्यवाही कराई गई। दोनों गवाहों को नोटिस देकर उनकी उपस्थिति में बिना वारंट सूचना तलाशी प्रतिवेदन तैयार किया गया।
⚖️ गवाहों की मौजूदगी में कार्यवाही
घटनास्थल से आरक्षक 934 पद्मलोचन यादव को डाक देने के लिए एसडीओपी कार्यालय सरायपाली भेजा गया। वहीं आरक्षक 731 राजुलाल प्रधान को डीसी देकर तौलकर्ता तलब करने रवाना किया गया। कुछ समय बाद वह फकीरो नवरंग (उम्र 32 वर्ष, निवासी सिंघोड़ा) को लेकर लौटे, जो इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और 500 ग्राम का बाट लेकर पहुंचे।
तराजू और बाट का भौतिक सत्यापन पंचनामा तैयार किया गया। 500 ग्राम का बाट रखकर जांच की गई जो सटीक पाई गई। इसके बाद गवाहों की मौजूदगी में दोनों पिट्ठू बैगों में रखे मादक पदार्थ का तौल किया गया।
पहले बैग में 6.500 किलोग्राम गांजा, और दूसरे बैग में भी 6.500 किलोग्राम गांजा, कुल मिलाकर 13 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया। तौल पंचनामा तैयार किया गया।
🧾 बरामदगी और जप्ती का विवरण
बरामदशुदा मादक पदार्थ को गवाहों की मौजूदगी में सील चपड़ा से सीलबंद किया गया और हस्ताक्षर युक्त पर्ची चस्पा की गई। मौके से निम्न वस्तुएं जप्त की गईं –
1️⃣ हल्के नीले रंग के दो नग पिट्ठू बैग जिनमें 13 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा, अनुमानित कीमत ₹1,95,000।
2️⃣ नीले रंग की पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक CG 10 N 0436, इंजन नंबर DHZCCE96596, चेचिस नंबर MD2A11CZXCCE97592, कीमत ₹35,000।
कुल जप्त संपत्ति का जमला ₹2,30,000 आंका गया।
📸 वीडियोग्राफी और विधिक कार्यवाही
पूरी कार्यवाही धारा 105 भारतीय न्याय संहिता 2023 के प्रावधानों के तहत विडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से रिकॉर्ड की गई। आरोपी दंपती के घायल होने के कारण उन्हें सीएचसी सरायपाली भेजा गया, जहाँ महिला आरक्षक 898 भी सुरक्षा हेतु मौजूद रहीं।
मौके पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) तथा BNS की धारा 281, 125(ए) के तहत देहाती नालसी क्रमांक 0/2025 तैयार की गई।
पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है, और बताया कि आरोपी दंपती के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
🚨 त्वरित कार्रवाई में खुला नशे का जाल
थाना सिंघोड़ा पुलिस की सतर्कता ने एक सामान्य सड़क हादसे को नशे के कारोबार के बड़े खुलासे में बदल दिया।
प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद गांजा ओडिशा सीमा से लाया जा रहा था और संभवतः किसी तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हुआ था।
रिपोर्टिंग: संवाददाता /महाजनपद न्यूज महासमुंद क्राइम रिपोर्ट
स्रोत: थाना सिंघोड़ा, जिला महासमुंद (छ.ग.)