पिथौरा: ढाबे में शक से भड़का विवाद पहुंचा मारपीट तक, युवक लहूलुहान; वहीं बाजार में लापरवाह चालक की हरकत से बड़ा हादसा,
ग्राम लहरौद में शनिवार की रात एक मामूली मोबाइल चोरी के शक ने बड़ा रूप ले लिया। घटना सिन्हा ढाबा लहरौद की बताई जा रही है, जहां ग्राम लहरौद निवासी एक युवक अपने दोस्त ऋषभ के साथ खाना खाने गया था।
जानकारी के अनुसार, युवक ने खाना खाते समय अपना मोबाइल टेबल पर रखकर थोड़ी देर के लिए शौचालय गया था। लौटने पर उसने देखा कि मोबाइल गायब है। इस पर जब उसने अपने दोस्त ऋषभ से पूछा तो ऋषभ ने बताया कि तीन युवक — आकाश, दुर्गेश विश्वकर्मा और छोटू विश्वकर्मा — वहां आए थे और उनमें से एक मोबाइल लेकर चला गया।
शक के आधार पर पीड़ित युवक लहरौद पड़ाव ओवरब्रिज के पास पहुंचा और तीनों से मोबाइल के बारे में पूछा। इसी बात पर आकाश, दुर्गेश और छोटू ने गाली-गलौज करते हुए उस पर लात-घूंसों से हमला कर दिया और सिर को ओवरब्रिज की दीवार से टकरा दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई।
बीच-बचाव करने आए ऋषभ को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में आकाश ने अपनी जेब से मोबाइल निकालकर दिया, लेकिन तीनों ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी। घायल युवक ने थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिथौरा में लापरवाह चालक की हरकत से बड़ा हादसा — कार का दरवाजा अचानक खोलने से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल, रायपुर में चल रहा इलाज
पिथौरा, अक्टूबर 2025।
वार्ड क्रमांक 11 पिथौरा निवासी निखिल अग्रवाल ने थाना पिथौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे उनके चाचा मुकेश अग्रवाल गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।
निखिल अग्रवाल ने बताया कि वे उसी समय शर्मा जड़ी-बूटी दुकान में पूजा सामग्री खरीद रहे थे, तभी अनुराग ट्रेडर्स की ओर से सफेद रंग की कार (क्रमांक CG 06 GQ 6295) तेज और लापरवाहीपूर्वक गति से आकर जुगल किशोर अग्रवाल की दुकान के सामने अचानक ब्रेक मारकर बीच सड़क पर रुक गई।
कार चालक ने बिना ध्यान दिए ड्राइवर साइड का दरवाजा अचानक खोल दिया, उसी समय पीछे से स्कूटी में सवार उनके चाचा मुकेश अग्रवाल आ रहे थे, जो दरवाजे की चपेट में आकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल मुकेश अग्रवाल को सेतकुंवर नर्सिंग होम, राजासेवैया ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई और रायपुर के एमएमआई अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज जारी है।
निखिल अग्रवाल ने बताया कि वे चाचा के इलाज के लिए रायपुर गए थे और लौटकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए अपराध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।