छत्तीसगढ़: जुआ रेड के दौरान भागा युवक, कुएं में गिरने से मौत, लोगों ने थाने में घुसकर की तोड़फोड़, किया चक्काजाम,
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार रात जुआ पकड़ने गई पुलिस कार्रवाई के दौरान बड़ा बवाल हो गया। पुलिस को देखकर भाग रहे एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीण भड़क उठे और सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में एडिशनल एसपी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए, वहीं एक महिला भी घायल हुई है।
सभी घायलों का इलाज विश्रामपुर अस्पताल में जारी है। उग्र भीड़ ने इसके बाद एनएच-43 को जाम कर दिया और पांच पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने व मृतक परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। मौके पर पहुंचे मंत्री प्रतिनिधि ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ है।
जुए की सूचना पर गई थी पुलिस, भागते वक्त युवक गिरा कुएं में
घटना जयनगर थाना क्षेत्र के कुंजनगर गांव की है। जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम जयनगर पुलिस टीम को गांव में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोग भागने लगे। इसी दौरान एक युवक अंधेरे में पास के कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। रात का समय होने से तुरंत किसी को इसका पता नहीं चला। कुछ देर बाद जब युवक नहीं मिला तो ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की और उसका शव कुएं से बरामद किया। मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिससे गांव में शोक का माहौल है।
थाने में जमकर हंगामा, पत्थर और डंडों से हमला
युवक की मौत की खबर लगते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में जयनगर थाने पहुंच गए। वहां उन्होंने थाना परिसर में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने भी पुलिसकर्मियों पर पत्थर और डंडे चलाए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों को बचाव की मुद्रा में तैनात रहना पड़ा। तनाव बढ़ता देख विश्रामपुर थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
मामले की जांच जारी, पुलिस पर कार्रवाई की मांग पर अड़े ग्रामीण
घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। धामनोद पुलिस ने फिलहाल शांति बनाए रखने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई के डर से युवक की जान गई, इसलिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए और मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।