बसना: सुबह का सफर बना अंतिम खेत की ओर जाते समय डोंगरी में किसान की दर्दनाक मौत किसान की दर्दनाक मौत — खेत जा रहे थे काम करने, बसना अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
महासमुंद/बसना, 22 अक्टूबर 2025। महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरमाडीह में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसमें खेत जा रहे एक किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मृतक किसान अपने खेत में काम करने के लिए सुबह-सुबह ट्रैक्टर लेकर निकला था, लेकिन रास्ते में अचानक वाहन के अनियंत्रित हो जाने से यह दुर्घटना हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कुरमाडीह निवासी बृजलाल चौहान प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह करीब 07:20 बजे अपने ट्रैक्टर (क्रमांक CG06 GD 5895) को लेकर खेत की ओर रवाना हुए थे। वे कुरमाडीह से बरभांठा जाने वाले कच्चे मार्ग पर स्थित छोटी डोंगरी के पास पहुंचे ही थे कि ट्रैक्टर चढ़ाई में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि उस समय वाहन की रफ्तार तेज थी और सड़क कच्ची व ऊबड़-खाबड़ थी।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पलटते ही बृजलाल चौहान उसी के नीचे दब गए। हादसे के दौरान उनके सिर, पैर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने शोर सुनकर घटना स्थल की ओर दौड़ लगाई और बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे घायल किसान को बाहर निकाला।
परिजनों व ग्रामीणों ने तत्काल घायल अवस्था में बृजलाल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बसना पहुंचाया। लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद बृजलाल चौहान को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बसना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मर्ग कायम कर मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।