बसना पैसों के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने — मारपीट, गाली-गलौच और धमकी, दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज
बसना/भंवरपुर। 25 अक्टूबर 2025।ग्राम बूटीपाली में उधारी के पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पहले मामले में, अजय साहू पिता मानसाय साहू (निवासी पिपरभवना, थाना सरसीवां, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़) ने बताया कि वह आरोपी हेमकुमार साहू (ग्राम बूटीपाली) की जेसीबी गाड़ी किराये पर चलाता था। दोनों के बीच किराये का हिसाब 05 सितंबर 2025 को सरपंच और ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया था, जिसमें हेमकुमार पर ₹58,000 का बकाया निकला।
अजय साहू के अनुसार, कई बार याद दिलाने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। 24 अक्टूबर को शाम करीब 5:30 बजे वह अपने साथी करन मनहर के साथ पैसा मांगने बूटीपाली गया, जहां हेमकुमार, मनहरण, जितराम और संजय साहू ने उन्हें गाली-गलौच कर मारपीट की। अजय साहू के गले में चोट आई, वहीं करन मनहर को भी डंडे से मारने की बात सामने आई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 296, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है। दूसरी ओर, हेमकुमार साहू ने भी उसी घटना को लेकर अजय साहू और करन मनहर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। हेमकुमार ने बताया कि दोनों लोग बार-बार घर आकर उधारी के नाम पर गाली-गलौच करते थे। 24 अक्टूबर को शाम लगभग 5:30 बजे फिर से गाली-गलौच की शिकायत उसकी पत्नी ने फोन पर दी। घर पहुंचने पर अजय साहू ने उसके कॉलर पकड़कर गाली और मारपीट की।
पुलिस ने हेमकुमार की रिपोर्ट पर भी धारा 296, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।दोनों रिपोर्टों को चौकी भंवरपुर से थाना बसना भेजा गया है। फिलहाल दोनों पक्षों के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है।


