बसना/ग्राम तोषगांव में बाड़ी की नाली को लेकर विवाद — भतीजे ने चाचा पर किया हमला, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी
महासमुंद। बसना 25 अक्टूबर 2025।ग्राम तोषगांव में एक पारिवारिक विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी ने बताया कि वह कक्षा 12वीं तक शिक्षित है और खेती-किसानी का कार्य करता है। बीते 24 अक्टूबर की शाम लगभग 4:30 बजे वह अपने घर की बाड़ी की ओर नाली निर्माण कर रहा था। इसी दौरान उसके भतीजे पुष्पकांत प्रधान ने उसे नाली बनाने से मना किया और वहीं पर दीवार खड़ी करने लगा।
प्रार्थी ने बताया कि जब उसने दीवार निर्माण को लेकर विरोध किया तो पुष्पकांत प्रधान ने गाली-गलौच करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया और “तु मना करने वाला कौन है” कहकर पास में रखी ईंट से उसके पैर में मार दिया। आरोप है कि उसने जान से मारने की धमकी भी दी।
मारपीट में प्रार्थी के बाएं पैर में चोट आई है। घटना को उसकी माता उमा प्रधान और एक अन्य व्यक्ति मदन साव ने देखा और सुना।पीड़ित ने चौकी भंवरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।मामले की विवेचना जारी है।


