महासमुंद, 29 अक्टूबर 2025।
थाना सिंघोडा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो गांजा, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन सहित कुल 1 लाख 35 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की है।
थाना सिंघोडा में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (सउनि) कौशल साहू ने बताया कि वे हमराह स्टाफ के साथ शासकीय बोलेरो वाहन (CG03 A 1086) में अवैध मादक पदार्थ रेड कार्यवाही के लिए पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल में तीन व्यक्ति उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध गांजा लेकर आ रहे हैं।
सूचना पर NH-53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास नाकेबंदी की गई। कुछ समय बाद मोटरसाइकिल क्रमांक CG25M-6636 पर सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम —
1. अनिकेत सिंह पिता हेमन्त सिंह (22 वर्ष) निवासी खेतराजपुर, सम्बलपुर (उड़ीसा)
2. आलोक कतलाम पिता रमेश कतलाम (35 वर्ष) निवासी रिशाली सेक्टर, भिलाई (दुर्ग)
3. हरीश कुमार साहू पिता अनिरुद्ध साहू (32 वर्ष) निवासी मौहारी मरोदा (दुर्ग) बताया।
पुलिस ने जब तलाशी ली तो हरीश साहू के पास रखे कत्थई रंग के पिट्ठू बैग से 4 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। मौके पर गवाहों की मौजूदगी में एनडीपीएस एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई की गई।
बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 60 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने गांजा, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया जाएगा।
सउनि कौशल साहू के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हमराह आरक्षक क्रमांक 830, 731, 785 सहित स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस का कहना है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अपराधों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।



