पिथौरा/ साहू इंटरप्राइजेज के संचालक – भाजपा नेता दुलीकेशन साहू दूसरे दिन भी जांच के दौरान नहीं रहे उपस्थित
पिथौरा ग्रामीण- ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में दूसरी बार दिनांक 29/10/2025 दिन-बुधवार को पहुंचें जांच अधिकारी, साहू इंटरप्राइजेज (प्रोपाईटर भाजपा नेता दुलीकेशन साहू) दूसरे दिन भी पंचायत में जांच के डर से बाहर रहे। वर्तमान सरपंच किरण साहू, सचिव हजारीलाल केवर्त एवं पूर्व सरपंच श्रीमती अहिल्या बरिहा भी जांच के दौरान पंचायत में नहीं रहे उपस्थित, वहीं शिकायतकर्ता अमितेष बरिहा ने बताया कि उनके द्वारा कलेक्टर जन दर्शन में 14/10/2025 को साहू एंटरप्राइजेस फर्म का सत्यापन करने के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था,
जिसकी जांच के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा के आदेश द्वारा दिनांक 22/10/2025 को जांच अधिकारी गुलाब सामल, जसवंत सिंह पैकरा, डी. एल. बरिहा, डोंगरीपाली पंचायत पहुँचें और शिकायतकर्ता का बयान लिया गया और उस दिन भी सरपंच पति दुलीकेशन साहू, सरपँच किरण साहू, सचिव हजारीलाल केवर्त और पूर्व सरपंच अहिल्या बरिहा पंचायत भवन में अनुपस्थित रहे और बुधवार के जांच में भी वही हाल,
वहीं बता दे कि रविलाल, लक्ष्मीलाल और प्रहलाद जी ने भी बताया की पूर्व सरपंच, सचिव और भाजपा नेता दुलीकेशन साहू ने बहला फुसला कर पीडीएस भवन के नाम से उनसे लाखों रूपए ले लिया गया और आज तक उन्हें 1 रुपये भी नही लौटाया गया, जिसके जांच के लिए तीनों के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत किया गया था,
लेकिन जांच के दौरान, पंचायत में सचिव, सरपँच और वर्तमान सरपँच भी पंचायत से नदारद रहे, आगे अमितेष बरिहा जी ने बताया कि भाजपा नेता दुलीकेशन साहू जांच से बचने की कोशिश में लगे हुए है लेकिन कब तक ऐसे ही छुपते छुपाते फिरते रहेंगे, और बता दें कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल में 1 करोड़ 39 लाख रुपये के घोटाले की जांच प्रतिवेदन मिलने से साबित होने के बाद डोंगरीपाली पंचायत के ग्रामीण, साहू इंटरप्राइजेज के पीछे ऐसे लग गए हैं, जैसे एक शेर शिकार के पीछे, क्योंकि अब ग्रामीण भी इस बात से रूबरू हो गए हैं कि, उनके पंचायत के विकास कार्य के लिए आए करोड़ों रुपये भाजपा नेता दुलीकेशन साहू और सरपंच,सचिव अपने विकास में लगा दिए,
वहीं आगे आम आदमी पार्टी के जिला सचिव शिकायकर्ता एम.डी. सागर ने भी बताया कि उनके द्वारा भी कलेक्टर के समक्ष डोंगरीपाली के वर्तमान सरपँच किरण साहू को धारा 40 पंचायत राज अधिनियम के तहत पद से बर्खास्त करने के लिए आवेदन दिया गया था, वर्तमान सरपंच पंचायत राज अधिनियम कि धज्जियां उड़ाते हुए, अपने पति दुलीकेशन साहू, ( संचालक साहू इंटरप्राइजेज) को दिनांक 18/07/2025 को स्कूल मैदान समतलीकरण कार्य हेतु 4,59, 566 रुपए भुगतान किया गया है जबकि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के नियमों अनुसार पंचायत के किसी पदाधिकारी द्वारा पंचायत में अपने किसी रिश्तेदार को लाभ पहुँचाना गलत है, जिसकी धारा 40 के तहत एस.डी.एम. कार्यालय में प्रकरण दर्ज है,
वहीं आगे कहा कि पूर्व सरपंच अहिल्या बरिहा के कार्यकाल में ग्राम कैलाशपुर स्थित फर्जी फर्म साहू इंटरप्राइजेज को करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है जो कि जांच के दौरान एक भी बिल पेश नहीं कर पाए, जिससे साफ-साफ ये साबित होता है कि साहू इंटरप्राइजेज एक फर्जी फर्म है और ये डोंगरीपाली की जनता के हित में आये पैसे को हड़पने के लिए ही सारी कहानी रची गयी है,
वहीं आप पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष पंच खिरोद पटेल ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि जनता का करोड़ो रूपये सरपँच,सचिव को कम पड़ जा रहा है इसलिए सरपँच सचिव के द्वारा पंचों को मिलने वाला मासिक आय, पंच भत्ता भी पंचों को नहीं दिया जा रहा है और पंचायत से सरपंच सचिव ही गायब रहते है, आगे उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास कार्य के लिए आये करोड़ो रुपए अपने विकास में लगा दिए फिर भी सरपंच सचिव को पैसे कम पड़ रहे है, अगर आगे इनकी स्थिति ऐसे ही रही तो हम सारे पंच मिलकर आपके लिए भिक्षा मांगने को भी तैयार है, आखिर आप हमारे गांव के सरपंच हो इतना तो हम आपके लिए कर ही सकते हैं,
इस बीच ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के ग्रामीण और पंच गण उपस्थित रहे पंच गण- खिरोद पटेल, अमितेष बरिहा, लक्ष्मी लाल यादव, ( पूर्व पंच – रवि लाल यादव, प्रहलाद यादव, चम्पत यादव) ग्रामीण जन – सीताराम साहू, गंगाधर बरिहा,भुनेश्वर मलिक, एम. डी. सागर, ईश्वर यादव, गोविंद भोई, वेणुधर पटेल, रवि शंकर बरिहा, सोनाराम पटेल, कुलदीप साहू आदि उपस्थित रहे।



