बसना में बाइक चोरी! सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मोटरसाइकिल गायब — पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया
बसना (महासमुंद)। स्थानीय वार्ड क्रमांक 02 निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मोटरसाइकिल बीती रात चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक ने अपनी होंडा CB ट्रिगर (क्रमांक CG06GC1416) मोटरसाइकिल को बसना स्थित दातार कृषि केन्द्र के सामने खड़ी की थी और दोस्तों के साथ बिहारी ढाबा में भोजन करने चला गया था। जब वह करीब 12:30 बजे रात वापस लौटा, तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी।
पीड़ित ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला। चोरी हुई बाइक की अनुमानित कीमत 10,000 रुपए बताई जा रही है। वाहन का इंजन नंबर KC19E80082268 और चेसिस नंबर ME4KC191JE8056052 है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 303(2)-BNS के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस चोरी के मामले की जांच में जुटी है।


