उड़िसा से गांजा तस्करी करते तीन युवक सांकरा पुलिस के हत्थे चढ़े — NH-53 पर नाकेबंदी में बड़ी सफलता
महासमुंद। थाना सांकरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई में अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है। रविवार 2 नवंबर 2025 को दो स्कूटी में सवार तीन युवकों को पुलिस ने गुरुघासीदास चौक (NH-53) सांकरा में घेराबंदी कर पकड़ा। उनके कब्जे से 8.154 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है।
कार्रवाई का विवरण :थाना सांकरा में पदस्थ सउनि राजेन्द्र प्रसाद भोई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़िसा से दो स्कूटी में सवार युवक गांजा लेकर पिथौरा की ओर जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हमराह स्टाफ आरक्षक 856 मदन निषाद, 540 जितेश साहू, 476 व 603 के साथ शासकीय वाहन CG 03 A 1084 में रवाना होकर एनएच-53 गुरुघासीदास चौक पर नाकेबंदी की गई।
करीब 11 बजे दो स्कूटी में तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे स्कूटी मोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों की पहचान इस प्रकार हुई—
1️⃣ सुनिल बाघ, पिता महेन्दर बाघ (23 वर्ष), निवासी ठाकुरदिया, थाना झारबंद, जिला बरगढ़ (उड़िसा) 2️⃣ रूपसिंग सिदार, पिता पितरू लाल सिदार (18 वर्ष), निवासी कुदारीबाहरा, थाना बसना, जिला महासमुंद 3️⃣ तरूण सिदार, पिता बालकराम सिदार (20 वर्ष), निवासी ठाकुरदिया, थाना झारबंद, जिला बरगढ़ (उड़िसा)
बरामद सामान पुलिस ने दोनों स्कूटी की डिक्की जांचने पर 8 पैकेट गांजा बरामद किया, जिसका कुल वजन 8.154 किग्रा. पाया गया। इसके साथ ही दो स्कूटी (ग्रे और ब्लैक, बिना नंबर) — कीमत ₹1,40,000, गांजा (8.154 किग्रा.) — कीमत ₹80,000, एक रियलमी मोबाइल फोन — ₹5,000, नकद ₹300, NDPS Act के नोटिस की प्रतियां ,कुल जब्त संपत्ति का अनुमानित मूल्य ₹2,25,300 बताया गया है।
अपराध पंजीकरण संपूर्ण जब्ती, तौल एवं पंचनामा की कार्रवाई गवाह चंद्रकुमार नेताम एवं विजय अग्रवाल की मौजूदगी में की गई। मादक पदार्थ की तौल गोविंद साहू द्वारा इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से की गई। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/2025, धारा 20(ख) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया
पुलिस की सख्त कार्रवाई सांकरा थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ने इस सफलता को एनडीपीएसएक्ट के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बताया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


