तेन्दूकोना /ग्राम खेडीगांव में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप — दोनों पक्षों में मारपीट, एक-दूसरे पर दर्ज कराई रिपोर्ट
तेन्दूकोना/बुन्देली। थाना तेन्दूकोना के अंतर्गत चौकी बुन्देली क्षेत्र के ग्राम खेडीगांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार की रात जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
पहला पक्ष : मोहन नायक की रिपोर्ट ग्राम खेडीगांव निवासी मोहन नायक (55 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करता है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका और आरोपी अनुप बंजारा (जो उसका पारिवारिक बड़ा भाई है) के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। दिनांक 01 नवंबर की रात लगभग 8 बजे मोहन अपने घर के पास संतोष यादव के चौरा में बैठा था, तभी अनुप बंजारा वहां आया और कहा कि “तू मेरे जमीन में मकान बढ़ा रहा है।” बात बढ़ने पर अनुप बंजारा ने गाली-गलौच करते हुए मोहन का गला पकड़कर जमीन पर पटक दिया और हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिससे मोहन के दाहिने कंधे में चोट आई। शोर सुनकर उसकी पत्नी कुंती बाई और भतीजा हरिकुमार नायक मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। बाद में परामर्श के बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
दूसरा पक्ष : अनुप बंजारा की रिपोर्ट उसी घटना को लेकर अनुप बंजारा (73 वर्ष) निवासी लिलेसर, हाल खेडीगांव, ने भी मोहन नायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अनुप के अनुसार, वह देवउठनी पर्व के अवसर पर अपने पैतृक गांव खेडीगांव में दिया जलाने आया था। रात करीब 8 बजे जब वह चौक से अपने भाई गुल्लू बंजारा के घर जा रहा था, तभी मोहन नायक ने रास्ते में रोककर गाली-गलौच करते हुए हमला किया। अनुप ने बताया कि मोहन ने पहले हाथ-मुक्कों से मारा, फिर ईंट के टुकड़े से सिर पर वार किया, जिससे खून निकल आया।शोर सुनकर उसका भाई गुल्लू बंजारा और भाभी सुमित्रा बंजारा पहुंचे और बीच-बचाव किया।
पुलिस की कार्रवाई :दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट पर प्रभारी अधिकारी महेन्द्र सिंह ठाकुर (प्रआर.396) ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। घटना स्थल थाना तेन्दूकोना से पश्चिम दिशा में लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम खेडीगांव बताया गया है। पुलिस अब दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच में जुटी है।
मुख्य बिंदु :जमीन विवाद में दोनों पक्ष आमने-सामने आए दोनों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौच और मारपीट के आरोप लगाए एक पक्ष को कंधे में चोट, दूसरे पक्ष को सिर में ईंट लगने से रक्तस्राव पुलिस ने दोनों रिपोर्ट पर अलग-अलग अपराध दर्ज किए हैं


