सरायपाली: बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ पर कार्यशाला आयोजन, मेघावी छात्रा सम्मान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत आरती भोई का सम्मान
सरायपाली :- बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ पर कार्यशाला का आयोजन आज सरायपाली परियोजना के सेक्टर रूढ़ा मे किया गया । मेधावी छात्रा सम्मान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पैकिन में पढ़कर 10 वी टॉप 10 में 6th रैंक 98.3% लाने वाली बिटिया कु.आरती भोई का सम्मान किया गया ।आज की कार्यक्रम की शुभारम्भ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रीमती उषा लाल कुमार पटेल सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग सरायपाली द्वारा किया गया ।
बाल विवाह एक समाजिक कुरीति है : दीक्षा बारिक
बाल विवाह का दुष्प्रभाव स्वयं के जीवन के साथ-साथ समाज को भी दूषित करता है। सेक्टर पर्यवेक्षक दीक्षा बारिक ने अवगत कराया वर्तमान में राज्य में बाल विवाह की दर 12 प्रतिशत है। इस आंकड़े को कम करने के लिए हम सबको प्रयास करना है। प्रशासन के समस्त विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं जन सामान्य को भी समन्वय बनाकर बाल विवाह की रोकथाम हेतु निरंतर प्रयास करना है।
बाल विवाह अर्थात कम उम्र में शादी समाज की प्रगति में बाधा डालती है। बाल विवाह प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से देश की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करती है। उन्होंने बाल विवाह के
दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए विशेषरूप से महिलाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा बालिकाएं जल्द विवाह न करे। सबसे पहले सक्षम बनना आवश्यक है। बेटियां पहले सक्षम बने फिर विवाह करे। अभिभावक बेटियों, बहनों एवं महिलाओं को पढ़ाएं, उन्हे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करे और समाज की प्रगति में सहयोग करे।
शासन प्रशासन बाल विवाह रोकथाम के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके तहत चरणबद्ध रूप से सेक्टर स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है छत्तीसगढ़ प्रदेश को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए शासन प्रशासन समाज की सहभागिता से अभियान चला कर कार्य कर रही है। हमें लोगों को बाल विवाह एवं उससे होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करना है। समाज के प्रमुख अपने अपने सामाजिक संगठनों में चर्चा कर जागरूकता लाने का कार्य करे। स्थानीय निकाय विशेष कर ग्राम पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने का प्रयास करे। कार्यशाला में बाल विवाह से संबंधित अनेक पहलुओं पर चर्चा की गई।
सभी को बाल विवाह मुक्त के लिए शपथ दिलाया गया कार्यक्रम में महिला बाल विकास सभापति सरायपाली, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री समारू सिदार, समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।



