बसना : अग्रवाल नर्सिंग होम द्वारा नाक-कान-गला रोगों का मुफ्त परामर्श व उपचार, 9 नवम्बर को शिविर का आयोजन!
बसना (जिला-महासमुंद)। क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की खबर है। बसना में 9 नवम्बर 2025, रविवार को नाक-कान-गला रोगों के विशेषज्ञ डॉ. सतीश राठी (MS-ENT) द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर अग्रवाल मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बसना में आयोजित होगा, जहां मरीज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक परामर्श व जांच करवा सकेंगे। अग्रिम पंजीयन अनिवार्य रखा गया है।
शिविर में ENT से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का जांच-उपचार उपलब्ध रहेगा।
डॉ. राठी द्वारा कान के संक्रमण, परदे में छेद, नाक-गला कैंसर, एलर्जी, खर्राटे, टॉन्सिल, एडेनॉइड, नाक से खून आना, नाक में मस्से (पॉलीप), आवाज-श्वास नली संबंधी रोग, थायरॉइड समस्याएं तथा कई जन्मजात बीमारियों की जांच व ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी।
विशेष रूप से दूरबीन द्वारा जांच व ऑपरेशन, सुनने की मशीन (Hearing-aid) तथा ऑडियोमेट्री व बेड़ा टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों के मरीजों को विशेषज्ञ उपचार एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। अधिक जानकारी व पंजीयन हेतु संपर्कः 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100



