महासमुंद : नदी के भीतर क्या छिपा था? सर्च ऑपरेशन में निकली नौका और चार पनडुब्बियाँ…”पानी के भीतर छिपाया गया पूरा तंत्र उजागर!”महासमुंद, 7 नवम्बर 2025 // जिले में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर खनिज, राजस्व तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने आज ग्राम बड़गांव स्थित महानदी रेत घाट में अचानक छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई अंजाम दी।
जांच के दौरान टीम ने पाया कि घाट में नियम विरुद्ध तरीके से रेत की निकासी की जा रही थी। इस अवैध गतिविधि में प्रयुक्त चार पनडुब्बियाँ (नौकाएँ) मौके पर ही जप्त कर ली गईं। अधिकारियों के अनुसार, इन नावों की मदद से रेत को नदी के भीतर से चुपके से निकाला जा रहा था।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध रेत उत्खनन में लिप्त खदान संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और यह आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा न मिलने पाए और नियमित जांच कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।



