टेका जंगल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 9 जुआरी गिरफ्तार, 5,96,350 रुपए की जप्ती — थाना पिथौरा पुलिस की दबिश में काट-पत्ती जुआ खेलते पकड़े गए आरोपी
महासमुंद। थाना पिथौरा में सउनि के पद पर पदस्थ अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 08.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम टेका जंगल में बड़ी जुआ रेड की कार्रवाई की गई। सूचना थी कि कुछ जुआडियान एकत्रित होकर रूपये-पैसे की हार-जीत का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से ‘काट पत्ती’ नामक जुआ खेल रहे हैं।
सूचना मिलते ही सउनि सिकंदर भाई हमराह स्टाफ—प्र.आर. 408, आरक्षक 907, 733, 794, 80, 546, एवं शासकीय वाहन क्रमांक CG 03 8335 मय चालक आर. 203 के साथ ग्राम टेका रवाना हुए। ग्राम टेका में गवाह हेमलाल पटेल और लक्ष्मण पटेल (निवासी टेका) को जुआ रेड कार्यवाही में गवाह बनाने हेतु धारा 179 BNSS का नोटिस तामिल किया गया।
इसके बाद पुलिस टीम एवं गवाहों ने मुखबिर के बताए अनुसार जंगल में घेराबंदी की और मौके पर 9 जुआरियों को 52 पत्ती तास से रूपये-पैसे का दांव लगाकर ‘काट पत्ती’ जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
1. मनोज अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 32 वर्ष निवासी मेमरा थाना पिथौरा
2. श्रीराम पटेल पिता लखनलाल पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर थाना पिथौरा
3. भेखराम साहू पिता अशोक साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ठाकुरदियाखुर्द थाना पिथौरा
4. हेमंत साहू पिता दयाराम साहू उम्र 36 वर्ष निवासी अछोला थाना तुमगांव
5. तिलक यादव पिता बजारू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ठाकुरदियाखुर्द थाना पिथौरा
6. धनेश्वर पटेल पिता लखनलाल पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी मेमरा थाना पिथौरा
7. दासोराम बरिहा पिता अंजोर सिंह बरिहा उम्र 38 वर्ष निवासी ठाकुरदियाखुर्द थाना पिथौरा
8. फिरोज खान पिता चांद खान उम्र 33 वर्ष निवासी सिनोधा थाना पटेवा
9. नरेश निषाद पिता दिनदयाल निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी ठाकुरदियाखुर्द थाना पिथौरा जिला महासमुंद
आरोपियों के कब्जे से बरामद नकदी व सामान –
मनोज अग्रवाल के पास से:
₹3000 फड़ से ₹7000, एक आसमानी रंग का VIVO मोबाइल (कीमती ₹10,000)
श्रीराम पटेल के पास से:
₹1000 फड़ से ₹1500, एक काला VIVO मोबाइल (₹3000)
भेखराम साहू के पास से:
₹2500 फड़ से ₹3000, कत्था रंग का VIVO मोबाइल (₹12,000)
हेमंत साहू के पास से:
₹500 फड़ से ₹1000, स्लेटी रंग का VIVO मोबाइल (₹6000)
तिलक यादव के पास से:
₹150 फड़ से ₹1000, पर्पल रंग का VIVO मोबाइल (₹8000)
धनेश्वर पटेल के पास से:
₹1500 फड़ से ₹3000, काला रंग RED मोबाइल (₹5000)
दासोराम बरिहा के पास से:
₹700 फड़ से ₹500, काला VIVO मोबाइल (₹7000)
फिरोज खान के पास से:
₹1500 फड़ से ₹2000, पीला रंग VIVO मोबाइल (₹8000)
नरेश निषाद के पास से:
₹1000 फड़ से ₹1500, एक काला Samsung मोबाइल, एक काला कीपैड मोबाइल (कीमती ₹3700)
साइट पर बरामद सामग्री –
52 पत्ती तास
काला रंग प्लास्टिक तिरपाल
एक काला Samsung मोबाइल (कीमती ₹2000)
बरामद मोटरसाइकिलें (11 नग) –
1. नीला CT-100 (CG 04 NF 2439) – ₹20,000
2. काला Hero Splendor Plus (CG 13 AH 7381) – ₹15,000
3. काला-लाल Hero HF Deluxe (CG 06 HC 8331) – ₹40,000
4. काला-लाल Bajaj Pulsar (CG 06 HE 4873) – ₹40,000
5. कत्था रंग Royal Enfield Bullet (CG 06 HC 7681) – ₹1,70,000
6. काला-लाल Bajaj Pulsar (CG 06 HA 4913) – ₹40,000
7. सफेद Apache (CG 04 QM 3950) – ₹50,000
8. नीला Hero Passion Pro (CG 10 EF 8261) – ₹35,000
9. नीला Hero Passion Pro (CG 06 GJ 1968) – ₹25,000
10. काला-सफेद Hero HF Deluxe (CG 04 MY 4653) – ₹20,000
11. काला Hero Super Splendor (CG 06 HD 8330) – ₹45,000
कुल जप्ती मूल्य – ₹5,96,350
घटनास्थल पर सभी आरोपी एकत्रित होकर जुआ खेलना छोटे संगठित अपराध की श्रेणी में पाए गए। मौके पर ही बिना नंबरी देहाती नालसी अपराध क्रमांक 0/25, धारा 3(1) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं धारा 112 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।



