महासमुंद तेंदुकोना: रात का रौंगटे खड़े कर देने वाला कांड: घर में घुसा अज्ञात चोर—लोहपेटी तोड़ी, ₹76,000 कैश गायब… क्या पहले से थी रेकी?
महासमुंद। जिले के टुरीझर गांव में शनिवार की रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर ने घर के अंदर घुसकर दो कमरों के ताले तोड़ दिए और अलमारी व लकड़ी की पेटी को उखाड़कर उसमें रखी भारी रकम पार कर दी। चोरी की यह घटना उस समय हुई जब घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम से बाहर थे।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित कुंजलाल, निवासी ग्राम टुरीझर, पेशे से बिजली फिटिंग एवं नल लगाने का काम करता है। उसने बताया कि उसका घर दो हिस्सों में बंटा हुआ है, जिसमें एक कमरा उसके चाचा आसकुमार पटेल का भी सामान रखने के लिए उपयोग होता था। चाचा का नया आवास निर्माणाधीन होने के कारण वे अस्थायी रूप से यही कमरा इस्तेमाल कर रहे थे, जिसकी चाबी भी उन्हीं के पास रहती थी।
पीड़ित के अनुसार, 08 नवंबर 2025 को वह बागबाहरा काम पर गया हुआ था, जबकि उसकी पत्नी ज्ञानबाई खेत में गई थी। करीब 11 बजे जब पत्नी घर लौटी तो उसने घर के अंदर से आवाजें सुनाई दीं। संदेह होने पर जब वह अंदर गई, तो देखा कि कमरे की आलमारी टूटी हुई है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। इसी दौरान संदेह है कि चोर पिछला दरवाजा खोलकर भाग निकला।
घटना की सूचना तुरंत कुंजलाल को दी गई, जिसके बाद वह बागबाहरा से तत्काल घर आया। निरीक्षण करने पर उसने पाया कि न सिर्फ उसका कमरा बल्कि उसके चाचा के कमरे का भी ताला टूटा हुआ है। कमरे में रखी लकड़ी की पेटी का ताला टूटा था और पेटी खुले हाल में पड़ी थी।
चाचा आसकुमार ने बताया कि करीब 6 महीने पहले सोसायटी में धान बेचने के बाद प्राप्त ₹76,000 की नकद रकम उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक तेंदूकोना से निकालकर इसी पेटी में सुरक्षित रखी थी। जांच करने पर साफ पता चला कि पेटी से पूरी राशि गायब है। हैरानी की बात यह है कि घर से कोई और सामान चोरी नहीं हुआ।
परिवार का कहना है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति घर की स्थिति और पैसों की जानकारी पहले से रखता था, इसलिए केवल निशानेदार चोरी की गई है।
पीड़ित ने थाना पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। आसपास के संदिग्धों, पुराने चोरों और हाल ही में गांव में घूमने वालों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह चोरी “पूर्व-नियोजित” लग रही है और आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।


