*पिथौरा ग्रामीण-* ग्राम पंचायत टेका (सुंदरगढ़) के निवासी मनबोध कोडाकू ने बताया कि, मेरे नाम की जमीन ग्राम पंचायत डोंगरीपाली, तह. पिथौरा, प.ह.न. 09 में स्थित भूमि खसरा न. 452/1 रकबा 1.3700 हे. मेरे नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज है,
और इस जगह भूमि पर मैं और मेरी पत्नी- पालबाई, पुत्र- रथुराम, बहु- परमिला, पुत्र- ललित, भाई राजकुमार, बहु- मेला बाई, भाई खेल कुमार बहु- हेमबाई, भतीजा टिकेश्वर एवं गणेश्वर के साथ, दिनांक 10/11/2025 दिन – सोमवार को सुबह 10 बजे हमारे खेत में हमसफरिवार धान की कटाई कर रहे थे,
इसी बीच डोंगरीपाली के दुलीकेशन साहू एवं किरण साहू जो कि रिश्ते में पति-पत्नी हैं, तथा दुलीकेशन साहू भाजपा नेता है, और उसकी पत्नी किरण साहू ग्राम पंचायत डोंगरीपाली का सरपंच है, दुलीकेशन साहू अपने आप को केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का करीबी बताता है,
यह दोनों पति-पत्नी मेरे खेत में आए और कहने लगे कि यह जमीन हमारा है तुम क्यों धान की कटाई कर रहे हो बोलकर हमको जाती सूचक गालियां देते हुए तुम आदिवासी कोडा गंवार साले अनपढ़ लोग कहेकर गंदी गंदी माँ बहन की गलियां देने लगे,
और आगे दुलीकेशन साहू और उसकी पत्नी किरण साहू द्वारा कहा गया कि, अगर दोबारा इस खेत में आकर तुम धान कटाई करोगे तो तुम पूरे आदिवासी परिवार को घर घुसकर जान से मारेंगे कहकर,धमकी दिया गया,
जिससे हम पूरा परिवार डरे हुए और अपमानित महसूस कर रहे हैं, हमारे बीच हुए इस घटना को, महेश कर्ष ग्राम टेका (सुंदरगढ़) और सीताराम साहू ग्राम कैलाशपुर के लोग देखे और सुने है,
आपको यह भी बता दें कि सरपंच पति दुलीकेशन साहू के ऊप्पर डोंगरीपाली के ग्रामीणों ने पंचायत के करोड़ों रुपए पूर्व सरपँच अहिल्या बरिहा के साथ मिल कर एक फर्जी फर्म साहू इंटरप्राइजेज के नाम से हड़पने का आरोप भी लगा है,जिसके जांच के लिए अधिकारियों पहुँचते डोंगरीपाली पंचायत तो, पंचायत से ही भाग जाते है दुलीकेशन साहू,



