सांकरा/ गांव बिजेपुर में रात को चल रहा था शराबखोरी का अड्डा — पुलिस ने मारी दबिश, एक गिरफ्तार!”
सांकरा। देर रात थाना सांकरा पुलिस ने ग्राम बिजेपुर में शराब पिलाने के अड्डे पर दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि बिजेपुर में एक व्यक्ति अपने घर के सामने आम लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
सूचना पर प्रधान आरक्षक के नेतृत्व में आरक्षक दल ग्राम बल्दीरडीह चौक होते हुए मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखकर शराब पीने वाले लोग भाग खड़े हुए, जबकि शराब पिलाने वाला सीताराम बरिहा पिता बुटु बरिहा उम्र 41 वर्ष निवासी बिजेपुर थाना सांकरा पकड़ा गया।
मौके से पुलिस ने 04 नग खाली झिल्ली जिसमें महुआ शराब की गंध थी, 03 नग डिस्पोजल गिलास, और 02 नग पानी पाउच की खाली झिल्ली जब्त की। आरोपी के खिलाफ धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। पुलिस अब इस अड्डे से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।



