बसना थाना पुलिस की दो अलग-अलग आबकारी विभाग बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
बसना, महासमुंद। थाना बसना पुलिस ने 12 नवंबर 2025 को अवैध शराब के खिलाफ दो महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया। पहली कार्रवाई में झोपड़ीनुमा ठेला में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को पकड़ा गया, वहीं दूसरी कार्रवाई में 35 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब के साथ एक आरोपी को परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
पहली कार्रवाई : ठेला में शराब परोसता आरोपी गिरफ्तार थाना बसना में पदस्थ प्रधान आरक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुढियारी में एक व्यक्ति झोपड़ीनुमा ठेला लगाकर लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा दे रहा है।सूचना पर थाना प्रभारी को अवगत कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देखकर शराब पी रहे लोग भाग गए।
पुलिस ने ओलंकार यादव (उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम गुढियारी) को पकड़ा। आरोपी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। टीम ने मौके से दो खाली देशी प्लेन शराब की बोतलें और दो डिस्पोजल गिलास जिनमें शराब की गंध आ रही थी, जप्त किए। आरोपी का कृत्य धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाया गया।पुलिस ने उसे 18:40 बजे गिरफ्तार किया। मामला जमानतीय होने पर सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर आरोपी को रिहा कर दिया गया।
दूसरी कार्रवाई : 35 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी पकड़ा इसी दिन दूसरी कार्रवाई में मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल HF डिलक्स (क्र. CG06GC3926) में अवैध महुआ शराब परिवहन करने वाला है।सूचना पर पुलिस टीम ने मोहका–गिधली मार्ग पर घेराबंदी की और कुछ समय बाद बताये अनुसार मोटरसाइकिल आती दिखाई दी।
रोककर पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कपूर साय रात्रे (उम्र 40 वर्ष, निवासी सोनामुंदी) बताया। मोटरसाइकिल के पीछे बंधी खाकी बोरी की तलाशी में 07 प्लास्टिक झिल्ली में भरी कुल 35 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद हुई। आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर शराब को नाप-तौल कर सीलबंद किया गया तथा मोटरसाइकिल सहित जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट अंतर्गत अपराध पाया गया।
पुलिस ने आरोपी को 15:20 बजे गिरफ्तार कर परिजनों को सूचना दी, घटना स्थल का वीडियो व फोटो भी लिए गए। देहाती नालसी कायम कर थाना में असल अपराध दर्ज किया गया। पुलिस की निरंतर कार्रवाई बसना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। दोनों मामलों की विवेचना जारी है।


