सरायपाली/पदमपुर रोड पर दिल दहला देने वाली टक्कर! सब्जी मार्केट से लौट रहे युवक की क्रेन से दर्दनाक मौत
सरायपाली, महासमुंद। महलपारा वार्ड नंबर 02 निवासी एक युवक की सरायपाली सब्जी मार्केट क्षेत्र में उस समय दर्दनाक मौत हो गई, जब वह पैदल घर लौट रहा था। घटना 13 नवंबर 2025 की शाम करीब 4:20 बजे की है।
जानकारी के अनुसार, मृतक संतोष यादव (चचेरा भाई) सब्जी मार्केट से लौटते समय पदमपुर रोड दुर्गा मंदिर के पास पहुँचा ही था कि उसी दौरान कुटेला चौक की ओर से आ रही क्रेन वाहन क्रमांक CG 06 GQ 5113 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में संतोष यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही संदीप सहिस एवं अन्य साथी मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल शासकीय अस्पताल सरायपाली ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने शाम 5:30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार, क्रेन चालक की लापरवाही से हुई टक्कर में लगी चोटों के कारण ही संतोष यादव की मृत्यु हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रकरण 106(1)-BNS, 281-BNS के तहत दर्ज किया गया है।


