सरायपाली: महाविद्यालय में विशेष आयोजन के साथ मनाया गया बाल दिवस: बच्चों ने जमकर दिखाई प्रतिभा
सरायपाली/महाविद्यालय परिसर में आज बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ बाल दिवस (Children’s Day) मनाया गया। पूरे दिन महाविद्यालय में बच्चों की हंसी, उनकी रचनात्मकता, कला और उमंग की सुगंध फैली रही। विविध सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं मनोरंजक गतिविधियों से सजा यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय बना।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री राजेंद्र कुमार चौधरी ने की। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बच्चे देश की अमूल्य धरोहर और उज्ज्वल भविष्य के निर्माता हैं। उन्होंने बच्चों को ईमानदारी, अनुशासन एवं मेहनत को जीवन का मूल मंत्र बनाने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि बाल दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि बच्चों की प्रतिभा, ऊर्जा और कल्पनाशीलता का सम्मान है।
समस्त कार्यक्रम का संचालन अत्यंत गरिमामयी ढंग से रमा रवानी द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। संचालिका की मधुर वाणी और उत्साह ने पूरे माहौल को जीवंत बनाए रखा।
कार्यक्रम में विशेष योगदान तोष कुमारी पटनायक का रहा, जिन्होंने बच्चों के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सुव्यवस्थित संचालन किया। उनके मार्गदर्शन में बच्चों ने गीत, नृत्य, समूह प्रस्तुति, कविता पाठ और नाट्य मंचन जैसी प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
बाल दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांस और गीत कार्यक्रम रहे। बच्चों ने विभिन्न पारंपरिक, आधुनिक एवं बाल-गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए। समूहगान तथा प्रेरणादायक गीतों ने पूरे वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। दर्शक दीर्घा से उठती तालियों ने बच्चों का मनोबल और भी ऊँचा कर दिया।
बच्चों के लिए अनेक रोचक गेम्स एवं मनोरंजक प्रतियोगिताएँ भी आयोजन का हिस्सा रहीं। इनमें कुर्सी दौड़, रस्साकूद, गेंद संतुलन, पहेली प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता और अन्य मजेदार गतिविधियाँ शामिल थीं। इन खेलों ने बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, टीम भावना एवं उत्साह का वातावरण तैयार किया।
पूरे कार्यक्रम की समन्वयक भूमिका कार्यक्रम संयोजक श्री समीत कुमार बारिक ने संभाली । उन्होंने सभी गतिविधियों की योजना, संचालन और व्यवस्था को सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया। उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण आधार सिद्ध हुई।
साथ ही, मीडिया प्रभारी श्रीमती दामयंती पटेल के द्वारा उक्त कार्यक्रम से संबंधित संपूर्ण जानकारी मीडिया तक पहुँचाई गई। उन्होंने सभी प्रमुख गतिविधियों, प्रतियोगिताओं और बच्चों की सहभागिता के विवरण को सुव्यवस्थित रूप से संकलित कर सूचना दी।
महाविद्यालय परिसर में आज का दिन उत्सव, सीख और आनंद का अनोखा मिश्रण रहा। बच्चों ने पूरे मनोयोग के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं शिक्षकों और आयोजकों ने उनके उत्साह को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन उपहार प्रदान किए गए। प्राचार्य श्री राजेंद्र कुमार चौधरी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन श्री विजय प्रकाश प्रधान के द्वारा किया गया। उन्होंने प्राचार्य महोदय, शिक्षकों, अभिभावकों, अतिथियों, मीडिया प्रभारी, कार्यक्रम इंचार्ज तथा सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम की सफलता में सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।
बाल दिवस 2025 का यह आयोजन सभी के लिए यादगार रहा और बच्चों के मन में सीख, प्रेरणा और आनंद की एक नई चमक छोड़ गया। महाविद्यालय प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।


