बसना/बाल दिवस पर गायत्रीपुर प्राथमिक शाला में ज्ञान, सम्मान और प्रेरणा का संगम
बसना/ग्राम पंचायत बी बनडबरी के आश्रित ग्राम गायत्रीपुर शासकीय प्राथमिक शाला में आज दिनांक 14 नवंबर 2025 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित करने से हुई। इसके बाद संकुल समन्वयक श्री डीजेंद्र कुर्रे ने चाचा नेहरू के जीवन, उनके बाल प्रेम और शिक्षा के महत्व पर सारगर्भित उद्बोधन दिया, जिसे बच्चों और उपस्थित जनों ने अत्यंत ध्यानपूर्वक सुना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र कुमार चौहान, जिला उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य मानस संगठन, ने भी संक्षिप्त शब्दों में बाल दिवस के उद्देश्य और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 101 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गई। साथ ही सभी बच्चों को कॉपी और पेन वितरण कर बाल दिवस की खुशियों को और बढ़ाया गया।
कार्यक्रम में बी बनडबरी के उपसरपंच श्री अघोरी लाल चौहान, पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस्य श्री सत्यानंद बरिहा, संकुल समन्वयक श्री डीजेंद्र कुमार कुर्रे, सहायक शिक्षक श्री रमेश कुमार सिदार सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान पाठक श्री विजय कुमार चतुर्वेदी ने किया।


