बसना/जगदीशपुर में “डांस की आवाज़” बना संगीन विवाद — दो पक्ष आमने-सामने, मारपीट और गाली-गलौज के आरोप
बसना/ग्राम जगदीशपुर में बच्चों के डांस प्रोग्राम की तैयारी को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुआ विवाद देर तक चलता रहा और मारपीट व गंभीर आरोपों तक पहुँच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज, हाथ-डंडा एवं ईंट से हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है।
पहला पक्ष : तेज साउंड बॉक्स पर आपत्ति से विवाद भड़का
पहले पक्ष की शिकायत के अनुसार, शाम लगभग 4 बजे मोहल्ले में पंकजनी सिंह द्वारा साउंड बॉक्स पर ऊँची आवाज में गाना चलाकर बच्चों को डांस सिखाया जा रहा था। इस पर आपत्ति जताते हुए जब उत्तम साहू के माध्यम से समझाइश भेजी गई, तो उनके अनुसार पंकजनी सिंह व उनके बेटे द्वारा मां-बहन की अश्लील गाली-गलौज की गई तथा हाथ, मुक्का और डंडे से मारपीट की गई। मारपीट में शिकायतकर्ता, उनके पति व बेटी को हाथ, पैर और चेहरे पर चोटें आने का उल्लेख है।घटना के प्रत्यक्षदर्शी के रूप में आशा बारीक व अन्य लोगों का नाम बताया गया है।nपुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS और 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
दूसरा पक्ष : डांस प्रैक्टिस रोकने पर परिवार ने हमला किया
दूसरे पक्ष की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे स्कूल में होने वाले डांस प्रोग्राम की तैयारी कर रहे थे, तभी ससुर द्वारा की गई आपत्ति से विवाद बढ़ा।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सास, ससुर और डेढ़-सास एकराय होकर आए तथा मां-बहन की गाली-गलौज के साथ ईंट फेंककर मारने, हाथ मरोड़ने और हाथ-मुक्के से हमला करने की घटना हुई। बीच-बचाव करने आई दोनों बेटियों को भी चोट पहुंचने का दावा किया गया है।एंजल नेथन और सुशंना दीप को प्रत्यक्षदर्शी बताया गया है।


