सरायपाली बसना: बहन के साथ अफेयर शिशुपाल पर्वत पर रची गई मौत की साजिश 4 आरोपी गिरफ्तार एक ऑडियो से खुला राज पुलिस समझ रही थी दुर्घटना
बलौदा/महासमुंद। शिशुपाल पहाड़ (काशी पठार) के झरने के नीचे पत्थरों के बीच अज्ञात अवस्था में मिले शव की गुत्थी बलौदा पुलिस ने सुलझा ली है। प्रारंभ में इसे आकस्मिक मृत्यु माना जा रहा था, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर यह मामला हत्या का निकला। युवक की पहचान बसना थाना क्षेत्र के बुटीपाली निवासी ओमकेश्वर सिदार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छुपाने के आरोप में हेमकुमार साहू , मनहरण साहू , अनिल पटेल , संजय साहूचार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
शव मिलने से फैली सनसनी 25 जुलाई 2023 को ग्राम अमलीपदर निवासी कोटवार सुरेश कुम्हार ने थाना बलौदा में सूचना दी कि ग्रामीणों के साथ लकड़ी बीनने गए थे, जहां शिशुपाल पहाड़ (काशी पठार) के झरने के नीचे पत्थरों के बीच एक व्यक्ति का पैर दिखाई दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्थरों के बीच बुरी तरह फंसा हुआ, क्षत-विक्षत हालत में एक पुरुष का शव मिला। सिर कुचला हुआ था और शरीर सड़ी-गली अवस्था में था।
थाना बलौदा द्वारा मर्ग क्रमांक 06/2023 धारा 174 के तहत जांच शुरू की गई। शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई की गई तथा फोटोग्राफी करने के बाद पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया।
पोस्टमॉर्टम व एफएसएल रिपोर्ट
चिकित्सक द्वारा पीएम रिपोर्ट में लिखा गया—
मृतक पुरुष, उम्र लगभग 30–40 वर्ष
शरीर में उन्नत अवस्था का विघटन
सिर तथा शरीर पर बहु-चोटों की आशंका
मृत्यु का कारण प्रारंभ में “रिज़र्व” रखा गया
मृत्यु अवधि लगभग 2–7 दिन पूर्व
विसरा संरक्षित कर डीएनए प्रोफाइलिंग हेतु रायपुर एफएसएल भेजा गया।
एफएसएल रिपोर्ट में शव में कोई रासायनिक विष नहीं पाया गया तथा डीएनए प्रोफाइल प्राप्त नहीं हो सका।
क्यूरी रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण “मल्टीपल इंजरीज़, शॉक एवं अत्यधिक रक्तस्राव की संभावना” दर्शाया गया।
गुम इंसान से हुई पहचान
जांच के दौरान चौकी भंवरपुर, थाना बसना के गुम इंसान क्रमांक 82/2023 से जानकारी मिली कि बुटीपाली निवासी ओमकेश्वर सिदार (22 वर्ष) अज्ञात रूप से लापता था। पुलिस ने मृतक की फोटोग्राफ और हाथ के टैटू दिखाए, जिस पर परिजनों ने शव की पहचान ओमकेश्वर के रूप में की।
व्हाट्सएप ऑडियो से खुला हत्या का राज
इंसान ओमकेश्वर सिदार पिता दौलतराम सिदार उम्र 22 वर्ष साकिन बुटीपाली थाना बसना जिला महासमुंद के सूचक दौलतराम सिदार एवं परिजनों को अज्ञात मृतक की फोटोग्राफ को दिखाकर मृतक के हाथ के टैटू को देखकर परिजनों द्वारा मृतक का ओमकेश्वर सिदार होना पहचान कर शिनाख्त किये। मृतक के छोटे भाई अमित सिदार ने मृतक के परिजनों को बताया कि उसको अजय साहू निवासी पीपरभावना के द्वारा एक फोन रिकार्डिंग भेजा है जिसमें ओमकेश्वर सिदार शिशुपाल पर्वत में मनहरण साहू अनिल पटेल, संजय साहू, हेमकुमार साहू के साथ पिकनिक के लिये गया था जहां उसे उन लोगों के द्वारा मार दिया गया है कहकर बात कर रहे है।
जांच क्रम में परिजनों के कथन लेखबध्द कर एवं संदेही मनहरण साहू अनिल पटेल, संजय साहू, हेमकुमार साहू, को थाना तलब कर कथन लेख किया गया जिसमें मनहरण साहू द्वारा अपनी बहन के साथ मृतक ओमकेश्वर सिदार का अफेयर होना बताने पर शिशुपाल पर्वत में गाली गलौच झगडा होने के कारण झरने में नहाने के दौरान गुस्से में हाथ झटककर धक्का देकर झरने से नीचे गिराने एवं अनिल पटेल, संजय साहू, हेमकुमार साहू के द्वारा घटना के संबंध में किसी को भी कुछ न बताने का कथन दिये है । परिस्थिति जन्य साक्ष्य एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर आरोपीगण मनहरण साहू, अनिल पटेल, संजय साहू, हेमकुमार साहू के विरूध्द प्रथम दृष्टया हत्या कारित करने एवं साक्ष्य छुपाने का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना बलौदा में अपराध धारा 302, 201, 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मर्ग इंटीमेशन नकल जैल है अकाल एवं आकस्मिक मृत्यु सूचना पंजी धारा 174 द.प्र.स थाना बलौदा जिला महासमुंद छ0ग0 मर्ग क्रमांक 06/2023 मृत्यु का कारण शिशुपाल पहाड़ के झरना से गिरने पर मृतक का नाम व पता अज्ञात व्यक्ति दिनांक, समय, घटना आज दिनांक 25.07.23 से 04-05 दिन पूर्व घटना स्थल शिशुपाल पहाड काशी पठार झरना के नीचे दिनांक समय सूचना 25.07.23 के 19.40 बजे सूचनाकर्ता का नाम सुरेश कुमार पिता अलेख कुमार उम्र 52 वर्ष साकिन अमलीपदर ( कोटवार ) थाना बलौदा जिला महासमुंद मैं प्र. आर 18 दयासागर भोई थाना बलौदा में प्र. आर. गस्ती के पद पर पदस्थ हूं कि आज दिनांक 25.07.2023 को सूचक सुरेश कुम्हार पिता स्व. अलेख कुम्हार उम्र 52 वर्ष साकिन अमलीपदर थाना बलौदा जिला महासमुंद थाना उपस्थित आकर मर्ग की सूचना दिया कि दिनांक 24.07.2023 को शाम को सूचक ग्राम अमलीपदर के अन्य ग्रामीण जनों के साथ शिशुपाल पहाड लकडी बिनने गये थे शिशुपाल पहाड (काशी पठार) झरना के नीचे लडकी बिनते पहाड घुमते समय देखे कि पत्थरों के बीच में एक आदमी फंसा हुआ दिख रहा है पत्थर के बाहर एक आदमी के पैर जैसा दिखाई दे रहा है
जिसे देखकर हमलोग पहाड के नीचे उतर गये और रात्रि होने से थाना में सूचित नही किये है। आज दिनांक 25.07.2023 को थाना बलौदा में आकर शिशुपाल पहाड (काशी पठार) झरना के नीचे पत्थरो के बीच एक आदमी जैसा फंसे होने की बात बताने पर थाना बलौदा पुलिस वाले भी साथ आकर शिशुपाल पहाड (काशी पठार) झरना के नीचे में खोजबीन करने पर एक अज्ञात व्यक्ति काशी पठार झरना के नीचे पत्थरों के बीच मृत अवस्था एवं विक्षिप्त हालत में मिला जिसे स्वीपर एवं ग्रामीण मदद से पत्थर के बीच से निकाला गया झरना से गिरने से मृतक का सिर कुचल गया है पहचान नही है। मृतक की मृत्यु काशी पठार झरना से नीचे गिरने से हुई है
हत्या का अपराध पंजीबद्ध
परिस्थितिजन्य साक्ष्य, कथन, पीएम और क्यूरी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत हत्या और साक्ष्य छुपाने का अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।


