महासमुंद कोमाखान में लगातार तीन जगह अवैध शराबखोरी के अड्डों पर दबिश… तीन आरोपी गिरफ्तार, शराब माफियाओं में हड़कंप!
महासमुंद / कोमाखान —थाना कोमाखान पुलिस ने 15 नवंबर की शाम अवैध शराब पिलाने के तीन अलग-अलग ठिकानों पर एक के बाद एक दबिश देकर बड़ा खुलासा किया। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया, जबकि शराब पीने वाले पुलिस को देखकर मौके से भाग निकले। तीनों मामलों में धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
केस–1 : शराब भट्टी के आगे छिपा था पहला अड्डा — आरोपी गिरफ्तार: प्रधान आरक्षक 13×20 दिवसाधिकारी ड्यूटी पर थे, तभी सूचना मिली कि ग्राम कोमाखान शराब भट्टी के आगे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब पिलाने की व्यवस्था कर रहा है।
रेड में पुलिस को देखकर भीड़ भागी, जबकि आरोपी महेश ठाकुर (47 वर्ष) पकड़ा गया। उसके कब्जे से 03 खाली डिस्पोजल गिलास (शराब की गंध सहित), 02 खाली देसी प्लेन शराब की 180ml शीशी जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया।
केस–2 : उखरा में दूसरा ठिकाना – युवक रंगेहाथ पकड़ा गया
उसी दिन थोड़ी देर बाद पुलिस को दूसरी जगह शराब पिलाए जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो लोग भाग निकले लेकिन सूरज यादव (29 वर्ष) पकड़ा गया। उसके पास से भी
03 खाली गिलास,02 खाली शराब की शीशी जप्त की गई। धारा 94 BNSS का नोटिस दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत दी गई।
केस–3 : कांदाजरी नदी किनारे तीसरा अड्डा — आरोपी गिरफ्तार: तीसरी देर शाम की रेड में पुलिस कांदाजरी नदी किनारे पहुंची। यहां भी शराब पीने वालों ने भागने की कोशिश की लेकिन वीरेन्द्र केंवट (45 वर्ष) पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
उसके कब्जे से भी वही सामग्री जप्त की गई—03 डिस्पोजल गिलास, 02 खाली देशी शराब की शीशी आरोपी को गिरफ्तार कर जमानती होने पर रिहा किया गया। लगातार तीन छापों से अवैध शराब नेटवर्क में हलचल एक ही दिन तीन जगह दबिश से यह साफ है कि इलाके में अवैध शराब पिलाने का खेल संगठित तरीके से चल रहा था। ताबड़तोड़ कार्रवाई ने शराब माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने तीनों मामलों में अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।


