बसना “धान मंडी के पास मौत की रफ्तार! तेज रफ़्तार बाइक ने छीनी किसान की जान – भतीजा गंभीर, इलाके में सनसनी”
बसना/ग्राम खरोरा के एक सामान्य किसान परिवार की शाम देखते ही देखते मातम में बदल गई, जब तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे वाहन ने एक किसान की जिंदगी छीन ली। हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
ग्राम खरोरा निवासी, कक्षा 12वीं तक शिक्षित और खेती-किसानी करने वाले युवक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आज शाम लगभग 4:30 बजे उनके पिता जावासिंह डडसेना अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक CG06G8925 से अपने भतीजे चैतन के साथ भाड़ा का पैसा लेने ग्राम पझरापाली जा रहे थे।
जब दोनों शाम 5:00 बजे के करीब ग्राम तोषगाँव धान मंडी के पास पहुँचे, तभी पीछे से आ रही प्लेटिना मोटरसाइकिल क्रमांक CG06K9386 के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार, लापरवाही एवं खतरनाक तरीके से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जावासिंह डडसेना और उनके साथ बैठे चैतन दोनों सड़क पर गिर पड़े।गिरने से—जावासिंह डडसेना को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं चैतन को सिर में गंभीर चोट पहुँची
108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को तत्काल सीएचसी बसना ले जाया गया, परंतु डॉक्टरों ने जावासिंह को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि चैतन का इलाज जारी है।
पीड़ित पुत्र ने थाना बसना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। हादसे से परिवार में कोहराम — रफ्तार का कहर एक और जिंदगी ले गया।


