महासमुंद/ग्राम कोसरंगी में हार्वेस्टर मालिक पर हमला! देर रात घर में घुसकर की मारपीट, जान से मारने की धमकी… आखिर क्या है वजह?
कोसरंगी/बसना। वार्ड नंबर 12 ग्राम कोसरंगी में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान के घर में घुसकर गांव के दो युवकों ने मारपीट कर दी। किसान ने इस वर्ष नया हारवेस्टर खरीदा है, जिसे राजा साहू और जितेंद्र साहू चलाते हैं। घटना के समय किसान अपने ड्राइवरों के साथ हिसाब-किताब कर रहा था।
इसी दौरान गांव के राहुल यादव और मंजीत यादव गाली-गलौज करते हुए अचानक घर में घुस आए। आरोप है कि दोनों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। मंजीत यादव ने डंडे से हमला किया, जबकि राहुल यादव ने हाथ-मुक्कों से पीटा।
हमले में किसान को बांये भुजा, पीठ और चेहरे पर चोटें आई हैं। घटना को हारवेस्टर चालक राजा साहू और जितेंद्र साहू ने अपनी आंखों से देखा।
पीड़ित ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें प्रकरण को धाराएं 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 333-BNS, 351(3)-BNS के तहत लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हमले के पीछे क्या है असली विवाद? क्यों किसान के घर पर बोला गया हमला? पूरी पड़ताल जारी…



