कम वज़न वाले नवजातों की बढ़ती चुनौतियाँ: विशेषज्ञ देंगे निःशुल्क सलाह — 18 नवंबर को ओम हॉस्पिटल में विशेष परामर्श शिविर
सरायपाली। कम वजन लेकर जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं में अनेक स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। सांस लेने में तकलीफ, पीलिया, मस्तिष्क में रक्तस्राव, समय से पहले जन्म के कारण आंखों की बीमारी, दूध पिलाने में कठिनाई, अंधापन और बहरेपन जैसी गंभीर स्थितियाँ अक्सर सामने आती हैं।
ऐसे मामलों में समय पर विशेषज्ञ सलाह और बेहतर उपचार अत्यंत जरूरी होता है। इसी उद्देश्य से ओम हॉस्पिटल, सरायपाली में 18 नवंबर 2025, मंगलवार को विशेष परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राम प्रकाश साहू (MBBS, DNB, Paediatrics, PGPN) सुबह 11 बजे से उपलब्ध रहेंगे।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड एवं बीज़ कार्ड धारकों को इलाज की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। हर गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा भी जारी रहेगी।
ओम हॉस्पिटल स्थान: स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सरायपाली (छत्तीसगढ़) संपर्क: 07725-299360, 83700-08558

