बसना-बिलाईगढ़ मुख्य मार्ग पर खड़ी मोटर सायकल रहस्यमय तरीके से गायब—अज्ञात चोरों की करतूत, पुलिस जांच में जुटी
ग्राम भीखपाली। बसना से बिलाईगढ़ मुख्य मार्ग पर बुधवार रात एक व्यवसायी की मोटरसायकल रहस्यमयी तरीके से चोरी होने का मामला सामने आया है। बाइक मालिक के अनुसार यह घटना पूरी तरह सस्पेंस से भरी है, क्योंकि घर के सामने खड़ी मोटरसायकल सुबह अचानक गायब मिली।
पीड़ित ने बताया कि वह ग्राम भीखपाली का निवासी एवं व्यवसायी है। उसके पास सुजुकी जिक्सर SF150 (CG06 GQ 4100) मोटरसायकल है, जिसे वह दैनिक उपयोग में लाता है।
06 नवंबर 2025 की शाम उसने बाइक को घर के सामने मुख्य मार्ग किनारे खड़ा कर हैंडल लॉक कर दिया था और सोने चला गया। लेकिन अगले दिन 07 नवंबर की सुबह जब उसका भाई मनोज कुमार पटेल बाहर निकला तो बाइक वहां मौजूद नहीं थी।
परिजन पहले आसपास तलाश करते रहे, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। पीड़ित उस समय रायपुर में था, इसलिए भाई ने जब फोन कर पूछा तो उसने बाइक को खुद ले जाने की बात से इनकार कर दिया। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने भी खोजबीन की, लेकिन वाहन नहीं मिला।
चोरी हुई बाइक का विवरण: मॉडल: Suzuki Gixxer SF150
रंग: सिल्वर–काला, चेचिस नंबर: MB8ED11AKK8115325, इंजन नंबर: BGA1-679725
काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी न मिलने पर पीड़ित ने परिवारिक सलाह पर आज थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला धारा 303(2)-BNS के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



