महासमुंद/शिव चौक में रात का हंगामा! गाली–गलौज से शुरू हुआ मामला खूनी झड़प तक पहुँचा
महासमुंद। वार्ड नंबर 07 के एक युवक पर देर रात शिव चौक में अचानक हमला कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक, जो ड्राइवरी का काम करता है, 18 नवंबर की रात करीब 10:40 बजे शिव चौक पर बैठा था। इसी दौरान नयापारा महासमुंद का समीर खान वहाँ पहुँचा और बिना वजह गाली–गलौज शुरू कर दी।
जब पीड़ित ने उसे मना किया, तो समीर ने धमकी भरे लहज़े में कहा— “तु कौन होता है मुझे मना करने वाला!”
इसके बाद उसने करण रामटेके सहित अन्य लोगों को मौके पर बुलाया और मिलकर युवक पर हाथ–मुक्कों से हमला कर दिया।
हमले के दौरान आरोपित समीर खान ने किसी ठोस वस्तु से पीड़ित के बांये पैर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट में युवक के चेहरे, सिर, दांये कान और बांये पैर में चोटें आई हैं। साथ ही उसके साथ अश्लील गाली–गलौज व जान से मारने की धमकी भी दी गई।
यह पूरी घटना उसके साथ मौजूद प्रहल्लाद साहू, विक्की चौधरी और माधव ने देखी व सुनी है।
पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसे उसके बताए अनुसार पढ़कर देखा गया। पुलिस ने मामले में 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS व 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



