महासमुंद NH पर रहस्यमय मौत! सफेद कार ने छीनी युवक की सांस… तीन साथी चुप क्यों रहे?सस्पेंस गहराया…
महासमुंद। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मर्ग क्रमांक 180/25 धारा 194 BNSS के तहत दर्ज इस मामले में मृतक की पहचान उसके परिजनों ने मनीष (25 वर्ष), निवासी ग्राम ठेकवारा, थाना कोपागंज, जिला मऊ (उ.प्र.) के रूप में की है।
सफेद कार की टक्कर और मौके पर मौत
प्रत्यक्षदर्शी गवाहों लल्लन कुमार, निखिल कुमार और बादल कुमार के बयान के अनुसार वे तीनों मृतक मनीष के साथ शिवालिक पावर प्लांट में काम करते थे।
दिनांक 16 नवंबर 2025 शाम करीब 5.00 से 5.30 बजे, ये सभी लोग बस पकड़ने के लिए नेशनल हाईवे पर खड़े थे। तभी सफेद रंग की कार क्रमांक CG04 FQ 0714 के चालक ने वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए मनीष को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मनीष के सिर, चेहरे और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तीन साथी चुप क्यों रहे? सस्पेंस गहराया…
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी होने के बावजूद तीनों साथी डर के कारण घटना किसी को नहीं बताते हुए सीधे अपने रूम में सोने चले गए।
रात में जब अन्य मजदूरों से उन्हें मौत की जानकारी मिली तब उन्होंने पूरी घटना अपने साथ काम करने वालों को बताई। उनके समझाने पर ही तीनों अगले दिन अस्पताल और थाना पहुंचकर घटना का खुलासा किया।
परिजनों की मौजूदगी में पहचान पूरी पुलिस द्वारा मृतक के परिजन राहुल कुमार को सूचना दी गई।
19 नवंबर 2025 को परिजनों के पहुँचने पर लल्लन, निखिल और बादल की मौजूदगी में पहचान पंचनामा एवं मर्ग पंचनामा कार्यवाही पूरी की गई।
चालक पर गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज
गवाहों के कथनों और घटना के तथ्यों के आधार पर कार चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गवाह लल्लन कुमार का साफ बयान
लल्लन कुमार ने स्पष्ट कहा—“मनीष की मौत सफेद कार CG04 FQ 0714 के चालक द्वारा तेज और लापरवाही से चलाए गए वाहन की सीधी टक्कर से हुई है। अन्य कोई शक-सुबाह नहीं है।”



